{"_id":"694d9090799035d9d00505a7","slug":"uproar-at-the-parliamentary-sports-competition-over-the-lack-of-cash-prizes-police-dispersed-the-crowd-farrukhabad-news-c-222-1-sknp1016-134788-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: सांसद खेल स्पर्धा में नकद इनाम न मिलने पर हंगामा, पुलिस ने खदेड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: सांसद खेल स्पर्धा में नकद इनाम न मिलने पर हंगामा, पुलिस ने खदेड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Fri, 26 Dec 2025 12:59 AM IST
विज्ञापन
फोटो-23 नाराज खिलाड़ियों ने ट्रैक सूट लेने से इन्कार कर मैदान में रख दिए उनके ऊपर रखे प्रमाण
-
- 1
-
Link Copied
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ स्थित स्व. ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में बृहस्पतिवार को सांसद खेल स्पर्धा के समापन समारोह में नकद पुरस्कार न मिलने पर विजयी खिलाड़ियों ने हंगामा किया। पुलिस ने खिलाड़ियों को बल प्रयोग कर खदेड़ दिया। कोच सहित तीन युवकों को पकड़कर पुलिस ने तमाचे जड़कर फतेहगढ़ कोतवाली भेज दिया। इससे नाराज खिलाड़ियों ने पुरस्कार का ट्रैक सूट व प्रमाणपत्र भी ठुकरा दिए।
स्टेडियम में स्पर्धा के समापन का कार्यक्रम चल रहा था। इसमें भाजपा सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सुशील शाक्य, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, एसपी आरती सिंह आदि मौजूद थे। पुरस्कार वितरण के दौरान खिलाड़ियों को ट्रैक सूट और प्रशस्ति पत्र दिए जाने पर जनपद एटा के अलीगंज विधानसभा क्षेत्र से आए कबड्डी के कुछ खिलाड़ियों ने हंगामा कर दिया। कहा कि सरकार ने 71 हजार रुपये प्रति टीम के हिसाब से बजट दिया है। अधिकारी व नेता उनका हक मारकर ट्रैक सूट व प्रमाणपत्र देकर टरकाना चाहते हैं। सभी जनपदों में खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिया गया है। उन्हें खेलने से पहले बताया गया कि संभलकर खेलना है, यह पैसे का खेल है। इससे उन लोगों ने अलीगंज से आकर पूरी मेहनत से कबड्डी खेली और विजेता बने। जब पुरस्कार देने की बारी आई को सिर्फ ट्रैक सूट थमाया जा रहा है वह भी घटिया। ऐसा पुरस्कार नहीं चाहिए।
खिलाड़ी हंगामा करने लगे तो फतेहगढ़ कोतवाली से पुलिस बुला ली गई। पुलिस ने खिलाड़ियों को काबू करने के लिए लाठियां पटकीं और कुछ को खदेड़ा। खिलाड़ियों के विरोध के चलते स्टेडियम में आपाधापी का माहौल हो गया। कुछ खिलाड़ियों ने इस दौरान कुर्सियां भी पटकीं इससे एक कुर्सी टूट भी गई। पुलिस ने बहस करने पर कोच सहित तीन खिलाड़ियों को पकड़ लिया और उन्हें तमाचे जड़े। इसके बाद कोतवाली भेज दिया। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। फतेहगढ़ कोतवाल रणविजय सिंह ने बताया कि तीन युवकों को पकड़ा गया था। उनके भविष्य को देखते हुए माफीनामा लिखवाने के साथ चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।
Trending Videos
स्टेडियम में स्पर्धा के समापन का कार्यक्रम चल रहा था। इसमें भाजपा सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सुशील शाक्य, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, एसपी आरती सिंह आदि मौजूद थे। पुरस्कार वितरण के दौरान खिलाड़ियों को ट्रैक सूट और प्रशस्ति पत्र दिए जाने पर जनपद एटा के अलीगंज विधानसभा क्षेत्र से आए कबड्डी के कुछ खिलाड़ियों ने हंगामा कर दिया। कहा कि सरकार ने 71 हजार रुपये प्रति टीम के हिसाब से बजट दिया है। अधिकारी व नेता उनका हक मारकर ट्रैक सूट व प्रमाणपत्र देकर टरकाना चाहते हैं। सभी जनपदों में खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिया गया है। उन्हें खेलने से पहले बताया गया कि संभलकर खेलना है, यह पैसे का खेल है। इससे उन लोगों ने अलीगंज से आकर पूरी मेहनत से कबड्डी खेली और विजेता बने। जब पुरस्कार देने की बारी आई को सिर्फ ट्रैक सूट थमाया जा रहा है वह भी घटिया। ऐसा पुरस्कार नहीं चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
खिलाड़ी हंगामा करने लगे तो फतेहगढ़ कोतवाली से पुलिस बुला ली गई। पुलिस ने खिलाड़ियों को काबू करने के लिए लाठियां पटकीं और कुछ को खदेड़ा। खिलाड़ियों के विरोध के चलते स्टेडियम में आपाधापी का माहौल हो गया। कुछ खिलाड़ियों ने इस दौरान कुर्सियां भी पटकीं इससे एक कुर्सी टूट भी गई। पुलिस ने बहस करने पर कोच सहित तीन खिलाड़ियों को पकड़ लिया और उन्हें तमाचे जड़े। इसके बाद कोतवाली भेज दिया। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। फतेहगढ़ कोतवाल रणविजय सिंह ने बताया कि तीन युवकों को पकड़ा गया था। उनके भविष्य को देखते हुए माफीनामा लिखवाने के साथ चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।

फोटो-23 नाराज खिलाड़ियों ने ट्रैक सूट लेने से इन्कार कर मैदान में रख दिए उनके ऊपर रखे प्रमाण

फोटो-23 नाराज खिलाड़ियों ने ट्रैक सूट लेने से इन्कार कर मैदान में रख दिए उनके ऊपर रखे प्रमाण

फोटो-23 नाराज खिलाड़ियों ने ट्रैक सूट लेने से इन्कार कर मैदान में रख दिए उनके ऊपर रखे प्रमाण

फोटो-23 नाराज खिलाड़ियों ने ट्रैक सूट लेने से इन्कार कर मैदान में रख दिए उनके ऊपर रखे प्रमाण

फोटो-23 नाराज खिलाड़ियों ने ट्रैक सूट लेने से इन्कार कर मैदान में रख दिए उनके ऊपर रखे प्रमाण

फोटो-23 नाराज खिलाड़ियों ने ट्रैक सूट लेने से इन्कार कर मैदान में रख दिए उनके ऊपर रखे प्रमाण
