सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Farrukhabad News ›   farrukhabad news

अवैध कब्जे की कई बार शिकायत की, न्याय न मिला

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Sun, 26 Sep 2021 12:11 AM IST
विज्ञापन
farrukhabad news
थाना मऊदरवाजा में समस्याएं सुनते एसपी अशोक कुमार मीणा। संवाद - फोटो : FARRUKHABAD
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। छह बीघा खेत पर अवैध कब्जे की कई बार फरियाद के बावजूद न्याय न मिला, तो परेशान होकर उसने समाधान दिवस में बैठे सीओ के सामने की लेखपाल को अपशब्द कह दिए। हालांकि इंस्पेक्टर ने फरियादी को चुप रहकर निस्तारण कराने का भरोसा देकर बैरंग लौटा दिया।
Trending Videos

एसपी अशोक कुमार मीणा ने सदर कोतवाली और मऊदरवाजा में थाना समाधान दिवस में जनता की समस्याएं सुनीं। शहर कोतवाली में में मात्र पांच शिकायतें आईं, जिनमेें से दो का निस्तारण किया गया। इसके बाद एसपी मऊदरवाजा थाने पहुंच गए। वहां फरियादियों की भीड़ लगा थी। जसमी के बुजुर्ग रामनरेश पड़ोसियों पर मामूली विवाद में मारपीट का आरोप लगाया। इस पर एसपी ने तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए। नौलक्खा के राशिद ने मकान में रह रहे किरायेदार के चालचलन अच्छे नहीं हैं। उससे परेशान हैं। एसपी ने तुरंत पुलिस भेजकर समस्या समाधान करने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

एसपी के जाने के बाद सीओ सिटी नितेश सिंह समस्या सुन रहे थे। उसी समय हथियापुर के नरेश ब्रजवासी ने फरियाद की कि छह बीघा जमीन पर लोग काबिज हैं। शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। इसमें लेखपाल की भूमिका संदिग्ध है। इस पर लेखपाल बोले तो फरियादी ने सीओ के सामने ही अपशब्द कह दिए। इस पर इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह ने फटकार लगाकर फरियादी को हटा दिया। कहा कि वह निस्तारण करवा देंगे। इस दौरान 15 शिकायतों में 10 का निस्तारण कर दिया गया। जिले केअन्य थानों में भी जनता की समस्याएं सुनी गईं।
समाधान दिवस में भूमि विवादों की भरमार
कायमगंज संवाद के अनुसार एसडीएम सुनील कुमार व सीओ सोहराब आलम ने समाधान दिवस में शिकायतें सुनीं। इनकी शिकायतें सुनकर मौके पर ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। गांव नगला भूड़ निवासी ध्यानपाल ने कहा कि गांव के ही एक किसान ने चकरोड को जोतकर खेत में मिला लिया है। इससे अन्य खेत वालों को ट्रैक्टर ले जाने में दिक्कत होती है। गांव पैथान निवासी मुन्नी देवी ने कहा कि उनकी पट्टे की भूमि पर गांव दबंग ने कब्जा कर लिया है। मोहल्ला लोकमन निवासी राघव रस्तोगी ने कहा कि उन्होंने गांव विराहिमपुर में कृषि भूमि खरीदी थी। इसकी बाउंड्री करा दी। उसी गांव के कुछ लोगों ने नींव उखाड़ दी है।
जमीनी विवादों में फंसा पेंच
कमालगंज संवाद के अनुसार एसडीएम सदर की मौजूदगी में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में कुछ जमीनी विवादों के निस्तारण में पेंच फंसा रहा। दरौरा के रामश्री दीक्षित ने गांव के रमाकांत के खिलाफ खेत पर कब्जा कर लेने की शिकायत की। पिथूपुर मेंहदिया के फूल सिंह ने चक रोड की भूमि के सीमांकन का मामला उठाया। बाहदुरपुर की मेवावती ने कहा कि उनके खेत पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया। सियांपुर के प्रधान विजय कुमार की ओर से प्रार्थनापत्र आया कि पंचायत घर की जमीन को गांव के रामदुलारे से कब्जा मुक्त कराया जाए। प्रधान को थाने बुलाया गया तो उन्होंने कहा कि उनके नाम से किसी ने प्रार्थना पत्र दे दिया होगा। उन्होंने कोई शिकायत नहीं की। प्रभारी थानाध्यक्ष अमित शर्मा मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed