{"_id":"614f6d4b8ebc3e0de74a4d57","slug":"farrukhabad-news-farrukhabad-news-knp654465063","type":"story","status":"publish","title_hn":"अवैध कब्जे की कई बार शिकायत की, न्याय न मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अवैध कब्जे की कई बार शिकायत की, न्याय न मिला
विज्ञापन
थाना मऊदरवाजा में समस्याएं सुनते एसपी अशोक कुमार मीणा। संवाद
- फोटो : FARRUKHABAD
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। छह बीघा खेत पर अवैध कब्जे की कई बार फरियाद के बावजूद न्याय न मिला, तो परेशान होकर उसने समाधान दिवस में बैठे सीओ के सामने की लेखपाल को अपशब्द कह दिए। हालांकि इंस्पेक्टर ने फरियादी को चुप रहकर निस्तारण कराने का भरोसा देकर बैरंग लौटा दिया।
एसपी अशोक कुमार मीणा ने सदर कोतवाली और मऊदरवाजा में थाना समाधान दिवस में जनता की समस्याएं सुनीं। शहर कोतवाली में में मात्र पांच शिकायतें आईं, जिनमेें से दो का निस्तारण किया गया। इसके बाद एसपी मऊदरवाजा थाने पहुंच गए। वहां फरियादियों की भीड़ लगा थी। जसमी के बुजुर्ग रामनरेश पड़ोसियों पर मामूली विवाद में मारपीट का आरोप लगाया। इस पर एसपी ने तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए। नौलक्खा के राशिद ने मकान में रह रहे किरायेदार के चालचलन अच्छे नहीं हैं। उससे परेशान हैं। एसपी ने तुरंत पुलिस भेजकर समस्या समाधान करने के निर्देश दिए।
एसपी के जाने के बाद सीओ सिटी नितेश सिंह समस्या सुन रहे थे। उसी समय हथियापुर के नरेश ब्रजवासी ने फरियाद की कि छह बीघा जमीन पर लोग काबिज हैं। शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। इसमें लेखपाल की भूमिका संदिग्ध है। इस पर लेखपाल बोले तो फरियादी ने सीओ के सामने ही अपशब्द कह दिए। इस पर इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह ने फटकार लगाकर फरियादी को हटा दिया। कहा कि वह निस्तारण करवा देंगे। इस दौरान 15 शिकायतों में 10 का निस्तारण कर दिया गया। जिले केअन्य थानों में भी जनता की समस्याएं सुनी गईं।
समाधान दिवस में भूमि विवादों की भरमार
कायमगंज संवाद के अनुसार एसडीएम सुनील कुमार व सीओ सोहराब आलम ने समाधान दिवस में शिकायतें सुनीं। इनकी शिकायतें सुनकर मौके पर ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। गांव नगला भूड़ निवासी ध्यानपाल ने कहा कि गांव के ही एक किसान ने चकरोड को जोतकर खेत में मिला लिया है। इससे अन्य खेत वालों को ट्रैक्टर ले जाने में दिक्कत होती है। गांव पैथान निवासी मुन्नी देवी ने कहा कि उनकी पट्टे की भूमि पर गांव दबंग ने कब्जा कर लिया है। मोहल्ला लोकमन निवासी राघव रस्तोगी ने कहा कि उन्होंने गांव विराहिमपुर में कृषि भूमि खरीदी थी। इसकी बाउंड्री करा दी। उसी गांव के कुछ लोगों ने नींव उखाड़ दी है।
जमीनी विवादों में फंसा पेंच
कमालगंज संवाद के अनुसार एसडीएम सदर की मौजूदगी में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में कुछ जमीनी विवादों के निस्तारण में पेंच फंसा रहा। दरौरा के रामश्री दीक्षित ने गांव के रमाकांत के खिलाफ खेत पर कब्जा कर लेने की शिकायत की। पिथूपुर मेंहदिया के फूल सिंह ने चक रोड की भूमि के सीमांकन का मामला उठाया। बाहदुरपुर की मेवावती ने कहा कि उनके खेत पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया। सियांपुर के प्रधान विजय कुमार की ओर से प्रार्थनापत्र आया कि पंचायत घर की जमीन को गांव के रामदुलारे से कब्जा मुक्त कराया जाए। प्रधान को थाने बुलाया गया तो उन्होंने कहा कि उनके नाम से किसी ने प्रार्थना पत्र दे दिया होगा। उन्होंने कोई शिकायत नहीं की। प्रभारी थानाध्यक्ष अमित शर्मा मौजूद रहे।
Trending Videos
एसपी अशोक कुमार मीणा ने सदर कोतवाली और मऊदरवाजा में थाना समाधान दिवस में जनता की समस्याएं सुनीं। शहर कोतवाली में में मात्र पांच शिकायतें आईं, जिनमेें से दो का निस्तारण किया गया। इसके बाद एसपी मऊदरवाजा थाने पहुंच गए। वहां फरियादियों की भीड़ लगा थी। जसमी के बुजुर्ग रामनरेश पड़ोसियों पर मामूली विवाद में मारपीट का आरोप लगाया। इस पर एसपी ने तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए। नौलक्खा के राशिद ने मकान में रह रहे किरायेदार के चालचलन अच्छे नहीं हैं। उससे परेशान हैं। एसपी ने तुरंत पुलिस भेजकर समस्या समाधान करने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी के जाने के बाद सीओ सिटी नितेश सिंह समस्या सुन रहे थे। उसी समय हथियापुर के नरेश ब्रजवासी ने फरियाद की कि छह बीघा जमीन पर लोग काबिज हैं। शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। इसमें लेखपाल की भूमिका संदिग्ध है। इस पर लेखपाल बोले तो फरियादी ने सीओ के सामने ही अपशब्द कह दिए। इस पर इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह ने फटकार लगाकर फरियादी को हटा दिया। कहा कि वह निस्तारण करवा देंगे। इस दौरान 15 शिकायतों में 10 का निस्तारण कर दिया गया। जिले केअन्य थानों में भी जनता की समस्याएं सुनी गईं।
समाधान दिवस में भूमि विवादों की भरमार
कायमगंज संवाद के अनुसार एसडीएम सुनील कुमार व सीओ सोहराब आलम ने समाधान दिवस में शिकायतें सुनीं। इनकी शिकायतें सुनकर मौके पर ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। गांव नगला भूड़ निवासी ध्यानपाल ने कहा कि गांव के ही एक किसान ने चकरोड को जोतकर खेत में मिला लिया है। इससे अन्य खेत वालों को ट्रैक्टर ले जाने में दिक्कत होती है। गांव पैथान निवासी मुन्नी देवी ने कहा कि उनकी पट्टे की भूमि पर गांव दबंग ने कब्जा कर लिया है। मोहल्ला लोकमन निवासी राघव रस्तोगी ने कहा कि उन्होंने गांव विराहिमपुर में कृषि भूमि खरीदी थी। इसकी बाउंड्री करा दी। उसी गांव के कुछ लोगों ने नींव उखाड़ दी है।
जमीनी विवादों में फंसा पेंच
कमालगंज संवाद के अनुसार एसडीएम सदर की मौजूदगी में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में कुछ जमीनी विवादों के निस्तारण में पेंच फंसा रहा। दरौरा के रामश्री दीक्षित ने गांव के रमाकांत के खिलाफ खेत पर कब्जा कर लेने की शिकायत की। पिथूपुर मेंहदिया के फूल सिंह ने चक रोड की भूमि के सीमांकन का मामला उठाया। बाहदुरपुर की मेवावती ने कहा कि उनके खेत पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया। सियांपुर के प्रधान विजय कुमार की ओर से प्रार्थनापत्र आया कि पंचायत घर की जमीन को गांव के रामदुलारे से कब्जा मुक्त कराया जाए। प्रधान को थाने बुलाया गया तो उन्होंने कहा कि उनके नाम से किसी ने प्रार्थना पत्र दे दिया होगा। उन्होंने कोई शिकायत नहीं की। प्रभारी थानाध्यक्ष अमित शर्मा मौजूद रहे।