{"_id":"6935c889baf5fc845f047350","slug":"neebachuat-state-bank-road-declared-one-way-e-rickshaws-will-not-enter-farrukhabad-news-c-22-1-sknp1018-108313-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: नीबाचुअत-स्टेट बैंक मार्ग वन-वे घोषित, नहीं घुसेंगे ई-रिक्शा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: नीबाचुअत-स्टेट बैंक मार्ग वन-वे घोषित, नहीं घुसेंगे ई-रिक्शा
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। शहर के नीबाचुअत (महावीरगंज) से स्टेट बैंक मार्ग कई वर्षों से जाम की समस्या से जूझ रहा है। इससे व्यापारियों को घाटा उठाना पड़ रहा है। उद्योग बंधु की बैठक में समस्या उठाने के बाद अब यह मार्ग वन-वे घोषित कर दिया गया है। अब से स्टेट बैंक की ओर से कोई भी ई-रिक्शा अंदर नहीं घुस सकेगा। ऐसे में व्यापारियों के साथ राहगीरों को भी काफी राहत मिलेगी।
पिछले सप्ताह उद्योग बंधु की बैठक में व्यापारियों ने एएसपी अरुण कुमार सिंह के सामने महावीरगंज से स्टेट बैंक मार्ग पर दोनों तरफ से सैकड़ों ई-रिक्शा घुसने से दिन में कई-कई घंटे जाम लगने की समस्या उठाई थी। कहा कि जाम लगने से इस मार्ग के दुकानदारों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। एएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए यातायात उपनिरीक्षक सतेंद्र कुमार से समाधान कराने के लिए कहा। यातायात उपनिरीक्षक ने रविवार से नई व्यवस्था लागू कर दी। उन्होंने बताया कि यह गली काफी संकरी है। ई-रिक्शा लाइन से दोनों तरफ से घुसते हैं। कई बार कारें और अन्य वाहन भी खड़े हो जाते हैं। इससे जाम की समस्या बन रही थी।
कहा कि रविवार से नई व्यवस्था के तहत अब आईटीआई से मदारबाड़ी, नीबाचुअत होकर स्टेट बैंक की तरफ ई-रिक्शा जा सकेंगे। किसी भी ई-रिक्शा को स्टेट बैंक से नीबाचुअत की ओर नहीं आने दिया जाएगा। नई व्यवस्था लागू होने से व्यापारियों को राहत मिलना तय माना जा रहा है। स्टेट बैंक तिराहे पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को ई-रिक्शा न घुसने देने के निर्देश दे दिए हैं।
Trending Videos
पिछले सप्ताह उद्योग बंधु की बैठक में व्यापारियों ने एएसपी अरुण कुमार सिंह के सामने महावीरगंज से स्टेट बैंक मार्ग पर दोनों तरफ से सैकड़ों ई-रिक्शा घुसने से दिन में कई-कई घंटे जाम लगने की समस्या उठाई थी। कहा कि जाम लगने से इस मार्ग के दुकानदारों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। एएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए यातायात उपनिरीक्षक सतेंद्र कुमार से समाधान कराने के लिए कहा। यातायात उपनिरीक्षक ने रविवार से नई व्यवस्था लागू कर दी। उन्होंने बताया कि यह गली काफी संकरी है। ई-रिक्शा लाइन से दोनों तरफ से घुसते हैं। कई बार कारें और अन्य वाहन भी खड़े हो जाते हैं। इससे जाम की समस्या बन रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि रविवार से नई व्यवस्था के तहत अब आईटीआई से मदारबाड़ी, नीबाचुअत होकर स्टेट बैंक की तरफ ई-रिक्शा जा सकेंगे। किसी भी ई-रिक्शा को स्टेट बैंक से नीबाचुअत की ओर नहीं आने दिया जाएगा। नई व्यवस्था लागू होने से व्यापारियों को राहत मिलना तय माना जा रहा है। स्टेट बैंक तिराहे पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को ई-रिक्शा न घुसने देने के निर्देश दे दिए हैं।