{"_id":"6935c7e8467b17643a068b17","slug":"potato-prices-fell-by-rs-200-per-quintal-in-the-market-farrukhabad-news-c-222-1-sknp1016-133899-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: मंडी में आलू का भाव 200 रुपये प्रति क्विंटल लुढ़का","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: मंडी में आलू का भाव 200 रुपये प्रति क्विंटल लुढ़का
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। शहर की सातनपुर में रविवार को आलू की आवक घटने के बावजूद भाव में 200 रुपये प्रति क्विंटल गिरावट आई। मंदी के चलते लागत भी निकलना मुश्किल है। इससे किसान मायूस दिखे।
सातनपुर मंडी में सुबह से ही किसान आलू लेकर पहुंचने लगे। मंडी में करीब 11 हजार पैकेट आलू पहुंचा। सुबह से ही भाव में गिरावट के साथ आलू 281 रुपये से लेकर 451 रुपये प्रति पैकेट (50 किलो) के हिसाब से बिक्री हुई। आलू की फसल में अधिक लागत के साथ कम उत्पादन और भाव में गिरावट से किसान घाटे में जा रहा है। गेहूं की बोआई के चक्कर में किसान खेत खाली करने के लिए मजबूरी में आलू की खोदाई कर रहा है। भाव की मंदी से आलू किसान मायूस दिखे। शनिवार को मंडी में करीब 14 हजार पैकेट आलू पहुंचा था। 351 रुपये से लेकर 501 रुपये प्रति पैकेट के हिसाब से बिक्री हुई थी।
शीतगृहों में मुनाफा के लिए भंडारित किए गए आलू ने भी इस बार किसानों व व्यापारियों को दगा दे दिया। गत वर्ष करीब एक हजार से 1200 रुपये प्रति क्विंटल खरीदकर भरा गया आलू पिछले सप्ताह तक 800 से 900 रुपये क्विंटल बिकता रहा। अब भाव में आई गिरावट से स्थिति और दयनीय हो गई। पुराना आलू अब शीतगृहों में 300 से 400 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है। इससे किसान व व्यापारियों का आलू भंडारण व भाड़े के भुगतान में ही जा रहा है। भंडारण के दौरान संजाए गए सपने आलू की मंंदी ने चकनाचूर कर दिए।
Trending Videos
सातनपुर मंडी में सुबह से ही किसान आलू लेकर पहुंचने लगे। मंडी में करीब 11 हजार पैकेट आलू पहुंचा। सुबह से ही भाव में गिरावट के साथ आलू 281 रुपये से लेकर 451 रुपये प्रति पैकेट (50 किलो) के हिसाब से बिक्री हुई। आलू की फसल में अधिक लागत के साथ कम उत्पादन और भाव में गिरावट से किसान घाटे में जा रहा है। गेहूं की बोआई के चक्कर में किसान खेत खाली करने के लिए मजबूरी में आलू की खोदाई कर रहा है। भाव की मंदी से आलू किसान मायूस दिखे। शनिवार को मंडी में करीब 14 हजार पैकेट आलू पहुंचा था। 351 रुपये से लेकर 501 रुपये प्रति पैकेट के हिसाब से बिक्री हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शीतगृहों में मुनाफा के लिए भंडारित किए गए आलू ने भी इस बार किसानों व व्यापारियों को दगा दे दिया। गत वर्ष करीब एक हजार से 1200 रुपये प्रति क्विंटल खरीदकर भरा गया आलू पिछले सप्ताह तक 800 से 900 रुपये क्विंटल बिकता रहा। अब भाव में आई गिरावट से स्थिति और दयनीय हो गई। पुराना आलू अब शीतगृहों में 300 से 400 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है। इससे किसान व व्यापारियों का आलू भंडारण व भाड़े के भुगतान में ही जा रहा है। भंडारण के दौरान संजाए गए सपने आलू की मंंदी ने चकनाचूर कर दिए।