{"_id":"6935c979735ad9b906035270","slug":"pradhans-grandson-arrested-tension-in-the-village-pac-deployed-farrukhabad-news-c-22-1-sknp1018-108318-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: प्रधान का पौत्र गिरफ्त में, गांव में तनाव, पीएसी तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: प्रधान का पौत्र गिरफ्त में, गांव में तनाव, पीएसी तैनात
विज्ञापन
विज्ञापन
कमालगंज। नामकरण संस्कार के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में युवक की मौत के मामले में नामजद प्रधान के पौत्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस दूसरे आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ सकी। उसके घर में दबिश दी, तो वृद्ध महिला ही मिली। गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात कर दी गई है।
थाना क्षेत्र के गांव उमराव नगला में सैनिक अंजुल सिंह के पुत्र के नामकरण संस्कार कार्यक्रम में शुक्रवार रात हर्ष फायरिंग में गोली लगने से पड़ोस के अंशू यादव (20) की मौत हो गई थी। इस मामले में चचेरे भाई सुधीर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने नथुआपुर के प्रधान कश्मीर यादव के पौत्र गोलू व गांव के विकास पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
गोलू के पास अपने बाबा की दोलानी बंदूक थी। मंच पर डांसर नाच रही थीं। इसी दौरान फायर किया गया था। गांव में तनाव को देखते हुए रविवार को भी दिन भर पीएसी तैनात रही। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने प्रधान पौत्र गोलू को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। हालांकि घटना के दो दिन बाद भी पुलिस आरोपी विकास का पता नहीं लगा सका।
दोपहर करीब दो बजे पुलिस ने उमराव नगला में विकास के घर दबिश दी। वहां मां-पिता व भाई-बहन नहीं मिले। विकास की वृद्ध दादी ने किसी के बारे में जानकारी न होने की बात कह दी। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी पुलिस ने दबिश दी। चचेरे भाई सुधीर ने बताया कि कुछ दिन पूर्व जमीन विवाद को लेकर विकास के पिता से मामूली कहासुनी हुई थी। इसी के बाद घटना को अंजाम दिया गया। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी होगी। सीओ अमृतपुर संजय वर्मा ने बताया कि पुलिस एक आरोपी के पकड़ने के नजदीक है। शीघ्र दोनों गिरफ्तार होंगे।
परिजनों के मुताबिक अंशू की एक माह पहले शादी तय हुई थी। रोका और गोदभराई की रस्म भी हो चुकी थी। मगर किसी को क्या पता था कि वह शादी से पहले ही परिजनों को जीवन भर के लिए दर्द देकर चला जाएगा।
सीओ अमृतपुर संजय वर्मा ने बताया कि प्रधान की लाइसेंसी दोनाली बंदूक से ही फायर किया गया था। उसी से अंशू की मौत हुई थी। उसके लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट तैयार हो गई है। सोमवार को डीएम को भेज दी जाएगी।
Trending Videos
थाना क्षेत्र के गांव उमराव नगला में सैनिक अंजुल सिंह के पुत्र के नामकरण संस्कार कार्यक्रम में शुक्रवार रात हर्ष फायरिंग में गोली लगने से पड़ोस के अंशू यादव (20) की मौत हो गई थी। इस मामले में चचेरे भाई सुधीर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने नथुआपुर के प्रधान कश्मीर यादव के पौत्र गोलू व गांव के विकास पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
गोलू के पास अपने बाबा की दोलानी बंदूक थी। मंच पर डांसर नाच रही थीं। इसी दौरान फायर किया गया था। गांव में तनाव को देखते हुए रविवार को भी दिन भर पीएसी तैनात रही। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने प्रधान पौत्र गोलू को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। हालांकि घटना के दो दिन बाद भी पुलिस आरोपी विकास का पता नहीं लगा सका।
दोपहर करीब दो बजे पुलिस ने उमराव नगला में विकास के घर दबिश दी। वहां मां-पिता व भाई-बहन नहीं मिले। विकास की वृद्ध दादी ने किसी के बारे में जानकारी न होने की बात कह दी। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी पुलिस ने दबिश दी। चचेरे भाई सुधीर ने बताया कि कुछ दिन पूर्व जमीन विवाद को लेकर विकास के पिता से मामूली कहासुनी हुई थी। इसी के बाद घटना को अंजाम दिया गया। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी होगी। सीओ अमृतपुर संजय वर्मा ने बताया कि पुलिस एक आरोपी के पकड़ने के नजदीक है। शीघ्र दोनों गिरफ्तार होंगे।
परिजनों के मुताबिक अंशू की एक माह पहले शादी तय हुई थी। रोका और गोदभराई की रस्म भी हो चुकी थी। मगर किसी को क्या पता था कि वह शादी से पहले ही परिजनों को जीवन भर के लिए दर्द देकर चला जाएगा।
सीओ अमृतपुर संजय वर्मा ने बताया कि प्रधान की लाइसेंसी दोनाली बंदूक से ही फायर किया गया था। उसी से अंशू की मौत हुई थी। उसके लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट तैयार हो गई है। सोमवार को डीएम को भेज दी जाएगी।