{"_id":"6935c80e07a73af8d7042002","slug":"nodal-officer-kept-on-holiday-did-not-reach-the-health-fair-farrukhabad-news-c-222-1-sknp1016-133912-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: छुट्टी मनाते रहे नोडल अधिकारी, आरोग्य मेले में नहीं पहुंचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: छुट्टी मनाते रहे नोडल अधिकारी, आरोग्य मेले में नहीं पहुंचे
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्राें पर रविवार को लगे मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में खांसी, जुकाम, बुखार के मरीज अधिक आए। व्यवस्थाएं सुधारने के लिए सीएमओ की ओर से नामित 14 नोडल अधिकारियों में कोई भी निरीक्षण करने नहीं पहुंचा। इस कारण पुराने ढर्रे पर ही आरोग्य मेला चलता रहा।
जनपद में शहर के छह व ग्रामीण क्षेत्र के 28 पीएचसी पर आरोग्य मेला लगा। नगरीय पीएचसी नवदिया में पहुंचे 17 मरीजों में अधिकांश खांसी, जुकाम व बुखार के थे। हालांकि, यहां डॉक्टर के साथ फार्मासिस्ट सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा। शमसाबाद क्षेत्र के पीएचसी रोशनाबाद में डॉ. स्मिता त्रिपाठी ने 80 मरीज देखे। एलटी राजन राव ने 20 मरीजों की जांच की। फार्मासिस्ट शैलेंद्र ने मरीजों को दवा दी। पीएचसी चिलसरा में डॉ.नवनीत ने 75 मरीज देखे। एलटी लोकेंद्र ने बुखार के 10 मरीजों की जांच की। फार्मासिस्ट नरेंद्र राजपूत ने दवा वितरित की। दोनों पीएचसी पर जुकाम व खांसी के मरीज अधिक रहे। नवाबगंज क्षेत्र की पीएचसी खलवारा में डॉ. वंदना मिश्रा ने 95 मरीज देखे। इसमें 35 मरीज बुखार व खांसी से पीड़ित थे। 20 मरीजों की खून की जांच की गई। फार्मासिस्ट प्रेम रंजन, एलटी आज्ञाराम, वार्ड बॉय रणजीत सिंह, एएनम सुहानी मौजूद रहे। डॉ. वंदना मिश्रा ने बताया कि सर्दी बढ़ने से लोग खांसी, बुखार की चपेट में आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री आरोग्य मेला की व्यवस्था सुधारने के लिए सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार ने 14 पर्यवेक्षण अधिकारी नामित किए। इसमें एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ, डीएमओ, डीपीएम, डीसीपीएम, एमओआईसी, बीपीएम, बीसीपीएम आदि शामिल हैं। निरीक्षण के हालात यह रहे कि नामित कई अधिकारी जनपद में ही नहीं रहे। हालांकि सीएमओ ने सोमवार को निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिये हैं। इससे कुछ नामित अधिकारी निरीक्षण के बजाय फोन पर ही व्यवस्थाएं देखते रहे।
Trending Videos
जनपद में शहर के छह व ग्रामीण क्षेत्र के 28 पीएचसी पर आरोग्य मेला लगा। नगरीय पीएचसी नवदिया में पहुंचे 17 मरीजों में अधिकांश खांसी, जुकाम व बुखार के थे। हालांकि, यहां डॉक्टर के साथ फार्मासिस्ट सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा। शमसाबाद क्षेत्र के पीएचसी रोशनाबाद में डॉ. स्मिता त्रिपाठी ने 80 मरीज देखे। एलटी राजन राव ने 20 मरीजों की जांच की। फार्मासिस्ट शैलेंद्र ने मरीजों को दवा दी। पीएचसी चिलसरा में डॉ.नवनीत ने 75 मरीज देखे। एलटी लोकेंद्र ने बुखार के 10 मरीजों की जांच की। फार्मासिस्ट नरेंद्र राजपूत ने दवा वितरित की। दोनों पीएचसी पर जुकाम व खांसी के मरीज अधिक रहे। नवाबगंज क्षेत्र की पीएचसी खलवारा में डॉ. वंदना मिश्रा ने 95 मरीज देखे। इसमें 35 मरीज बुखार व खांसी से पीड़ित थे। 20 मरीजों की खून की जांच की गई। फार्मासिस्ट प्रेम रंजन, एलटी आज्ञाराम, वार्ड बॉय रणजीत सिंह, एएनम सुहानी मौजूद रहे। डॉ. वंदना मिश्रा ने बताया कि सर्दी बढ़ने से लोग खांसी, बुखार की चपेट में आ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री आरोग्य मेला की व्यवस्था सुधारने के लिए सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार ने 14 पर्यवेक्षण अधिकारी नामित किए। इसमें एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ, डीएमओ, डीपीएम, डीसीपीएम, एमओआईसी, बीपीएम, बीसीपीएम आदि शामिल हैं। निरीक्षण के हालात यह रहे कि नामित कई अधिकारी जनपद में ही नहीं रहे। हालांकि सीएमओ ने सोमवार को निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिये हैं। इससे कुछ नामित अधिकारी निरीक्षण के बजाय फोन पर ही व्यवस्थाएं देखते रहे।