{"_id":"697bb4322fb28bc3dd0f0a5f","slug":"notices-issued-to-2218-voters-across-35-booths-in-bhojpur-farrukhabad-news-c-222-1-frk1012-136599-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: एसआईआर) भोजपुर के 35 बूथों के 2218 मतदाताओं को नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: एसआईआर) भोजपुर के 35 बूथों के 2218 मतदाताओं को नोटिस
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:55 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कमालगंज। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में दूसरे चरण में सुनवाई के लिए कार्यक्रम जारी हो गया है। भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के 35 बूथों के 2218 मतदाताओं के नोटिसों की सुनवाई दो व तीन फरवरी को होगी। इनमें से सात बूथों पर नोटिसों की संख्या सौ से ज्यादा है।
वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मिलान न हो पाने वाले मतदाताओं को नोटिस दिए जा रहे हैं। प्रथम चरण में जारी नोटिसों की सुनवाई को चार दिन का समय दिया गया था। 28 फरवरी को सुनवाई पूरी हो गई। दूसरे चरण में भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में 35 और बूथों के नोटिसों की सुनवाई का कार्यक्रम जारी हुआ है। सुनवाई दो से तीन फरवरी को होगी। बूथ के हिसाब से सबसे अधिक 150 नोटिस बिहार के बूथ संख्या 49 के हैं।
वहीं, गुरुशादीनगर के बूथ संख्या 42 में 121, मदनपुर के बूथ 69 पर 100, मौधा के बूथ 124 पर 103, गोसरपुर के बूथ 129 पर 112, सकवाई के बूथ 137 पर 117, तेरा के बूथ 138 पर 105 नोटिस दिए हैं। पसनिंगपुर के बूथ 32 पर 97 नोटिस हैं।
कमालगंज नगर के कन्या प्राइमरी पाठशाला के बूथ संख्या 282 के 68 नोटिस व बूथ संख्या 283 के 51 नोटिसों की सुनवाई होगी। बूथ संख्या 299 बहोरा के 50 नोटिस, बूथ 318 समदपुर के 80, बूथ 319 समदपुर के 26, बूथ 340 दरौरा के 76, बूथ 341 सदरियापुर के 50, बूथ 224 जहानगंज के 35, बूथ 225 जहानगंज के 38, बूथ 227 बन्दरखेड़ा के 89 व बूथ संख्या 244 गोपालपुर के 77 नोटिसों की सुनवाई भी दो व तीन फरवरी को की जाएगी।
Trending Videos
वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मिलान न हो पाने वाले मतदाताओं को नोटिस दिए जा रहे हैं। प्रथम चरण में जारी नोटिसों की सुनवाई को चार दिन का समय दिया गया था। 28 फरवरी को सुनवाई पूरी हो गई। दूसरे चरण में भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में 35 और बूथों के नोटिसों की सुनवाई का कार्यक्रम जारी हुआ है। सुनवाई दो से तीन फरवरी को होगी। बूथ के हिसाब से सबसे अधिक 150 नोटिस बिहार के बूथ संख्या 49 के हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, गुरुशादीनगर के बूथ संख्या 42 में 121, मदनपुर के बूथ 69 पर 100, मौधा के बूथ 124 पर 103, गोसरपुर के बूथ 129 पर 112, सकवाई के बूथ 137 पर 117, तेरा के बूथ 138 पर 105 नोटिस दिए हैं। पसनिंगपुर के बूथ 32 पर 97 नोटिस हैं।
कमालगंज नगर के कन्या प्राइमरी पाठशाला के बूथ संख्या 282 के 68 नोटिस व बूथ संख्या 283 के 51 नोटिसों की सुनवाई होगी। बूथ संख्या 299 बहोरा के 50 नोटिस, बूथ 318 समदपुर के 80, बूथ 319 समदपुर के 26, बूथ 340 दरौरा के 76, बूथ 341 सदरियापुर के 50, बूथ 224 जहानगंज के 35, बूथ 225 जहानगंज के 38, बूथ 227 बन्दरखेड़ा के 89 व बूथ संख्या 244 गोपालपुर के 77 नोटिसों की सुनवाई भी दो व तीन फरवरी को की जाएगी।
