{"_id":"697bb6bfee65fc6b1c095c13","slug":"on-the-banks-of-the-ganges-the-winds-of-religion-faith-and-charitable-deeds-are-blowing-strongly-farrukhabad-news-c-222-1-frk1012-136601-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: गंगा तट पर धर्म, आस्था और दान-पुण्य की बयार तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: गंगा तट पर धर्म, आस्था और दान-पुण्य की बयार तेज
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:06 AM IST
विज्ञापन
फोटो-13 मेला रामनगरिया के आदर्श क्षेत्र में कथा सुनाते स्वामी सत्यस्वसरूप ब्रह्मचारी। संवाद
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। मेला रामनगरिया के समापन में अब महज चार दिन शेष रह गए हैं। मेला क्षेत्र में धर्म, आस्था और दान-पुण्य की बयार तेज हो गई है। जगह-जगह भंडारे हो रहे हैं और दिनभर गंगा मैया के जयकारे गूंज रहे हैं।
पांचाल घाट गंगा तट पर तीन जनवरी से लगा मेला अब अपने अंतिम पड़ाव पर है, ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मेला क्षेत्र में जहां दान-पुण्य करने की होड़ है वहीं जगह-जगह भंडारों में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। गंगा तट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, जो स्नान-दान कर मां गंगा का आशीर्वाद ले रहे हैं।
कई श्रद्धालु सत्यनारायण की कथा कराकर कन्याओं को जलेबी खिलाने के साथ दक्षिणा प्रदान कर धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करा रहे हैं। आदर्श क्षेत्र में सत्यस्वरूप महाराज का प्रवचन सुनने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु आ रहे हैं। प्रवचनों में धर्म, सेवा और सदाचार का संदेश दिया जा रहा है। महा रुद्र यज्ञ में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अग्नि अखाड़ा दंडी मंडल क्षेत्र में श्रीमद्भगवत कथा के साथ पंचकुंडी शत चंडी महायज्ञ आचार्य निर्दोष अग्निहोत्री के द्वारा कराया जा रहा है। श्रद्धालु यज्ञशाला की परिक्रमा लगाकर मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद ले रहे हैं।
कुछ ही दिन शेष होने से मेला देखने आने वाले लोग अपने-अपने रिश्तेदारों की राउटी में पहुंच रहे हैं। इससे राउटियां भी खचाखच भरी नजर आ रही हैं। पूरे मेला क्षेत्र में आस्था, उल्लास और धार्मिक गतिविधियों का माहौल है। समापन से पहले श्रद्धालु अधिक से अधिक पुण्य लाभ अर्जित करने होड़ लगी हुई है।
_
Trending Videos
पांचाल घाट गंगा तट पर तीन जनवरी से लगा मेला अब अपने अंतिम पड़ाव पर है, ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मेला क्षेत्र में जहां दान-पुण्य करने की होड़ है वहीं जगह-जगह भंडारों में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। गंगा तट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, जो स्नान-दान कर मां गंगा का आशीर्वाद ले रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कई श्रद्धालु सत्यनारायण की कथा कराकर कन्याओं को जलेबी खिलाने के साथ दक्षिणा प्रदान कर धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करा रहे हैं। आदर्श क्षेत्र में सत्यस्वरूप महाराज का प्रवचन सुनने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु आ रहे हैं। प्रवचनों में धर्म, सेवा और सदाचार का संदेश दिया जा रहा है। महा रुद्र यज्ञ में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अग्नि अखाड़ा दंडी मंडल क्षेत्र में श्रीमद्भगवत कथा के साथ पंचकुंडी शत चंडी महायज्ञ आचार्य निर्दोष अग्निहोत्री के द्वारा कराया जा रहा है। श्रद्धालु यज्ञशाला की परिक्रमा लगाकर मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद ले रहे हैं।
कुछ ही दिन शेष होने से मेला देखने आने वाले लोग अपने-अपने रिश्तेदारों की राउटी में पहुंच रहे हैं। इससे राउटियां भी खचाखच भरी नजर आ रही हैं। पूरे मेला क्षेत्र में आस्था, उल्लास और धार्मिक गतिविधियों का माहौल है। समापन से पहले श्रद्धालु अधिक से अधिक पुण्य लाभ अर्जित करने होड़ लगी हुई है।
_
