{"_id":"697a4db9fa81f2f38f0e8e3c","slug":"the-city-and-700-villages-lost-power-overnight-farrukhabad-news-c-222-1-sknp1016-136544-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: रात भर गुल रही शहर और 700 गांवों की बिजली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: रात भर गुल रही शहर और 700 गांवों की बिजली
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। रात को हुई बारिश व तेज हवा के चलते जिला मुख्यालय, शहर व ग्रामीण क्षेत्र की बिजली व्यवस्था चरमरा गई। सुबह बिजली न मिलने से उपभोक्ताओं को पेयजल की भी समस्या रही। दोपहर बाद तक कर्मचारी लाइनों को ठीक करने में जुटे रहे। वहीं बिजली गिरने से पांचालघाट उपकेंद्र की वीसीबी फुंक गई।
मौसम बदलने के साथ मंगलवार शाम से रात भर बारिश शुरू हुई। इससे रात में शहर के पांचालघाट, लकूला, कुटरा व न्यू भोलेपुर उपकेंद्र ठप रहे। उपकेंद्र ठप होने से फतेहगढ़ सहित आधे से अधिक शहर की बिजली गुल हो गई। सुबह बिजली न मिलने से घरों में सबमर्सिबल न चल पाने के कारण लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ा। सुबह बारिश थमने से लाइनमैनों ने पेट्रोलिंग शुरू की तो कई स्थानों पर फॉल्ट मिले। कुटरा उपकेंद्र मंगलवार शाम को लाइन में फॉल्ट होने के कारण ठप हो गया था। इससे जिला मुख्यालय की बिजली गुल हो गई थी। बुधवार भोर में चार बजे उपकेंद्र ठीक होने के बाद बिजली आपूर्ति चालू हो सकी। इसके बाद भी बार-बार बिजली आती जाती रही। न्यू भोलेपुर उपकेंद्र के सभी फीडरों पर दोपहर तक आपूर्ति सामान्य हो सकी। एक ही 33 केवी लाइन से जुड़े राजेपुर क्षेत्र के चारों उपकेंद्र ठप हो गए। इससे मेला रामनगरिया की भी बिजली गुल हो गई। मेले की बिजली पांचालघाट उपकेंद्र से जोड़ने का प्रयास किया गया तो उसमें भी फॉल्ट आ गई। रात में बिजली गिरने से पांचालघाट उपकेंद्र की 33केवी लाइन की इनकमिंग वीसीबी फुंक गई। लकूला उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति रात में ठप रही। इसके अलावा राजेपुर के चार उपकेंद्र ठप होने करीब 250 गांवों की बिजली गुल रही।
उधर मंगलवार दोपहर तीन बजे 33केवी लाइन में फॉल्ट होने से कंपिल उपकेंद्र ठप हो गया। इससे उपकेंद्र से जुड़े 200 गांवों की बिजली गायब हो गई। नवाबगंज में 33केवी लाइन में फॉल्ट होने से बुधवार सुबह 6.15 बजे उपकेंद्र ठप हो गया। इससे क्षेत्र के करीब 80 गांवों की बिजली गुल हो गई। सुबह 11.40 बजे बिजली आने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
उधर सासईया रेलवे क्रॉसिंग के पास 33केवी लाइन का केबल बक्सा फटने से हजियांपुर व हुसैनपुर उपकेंद्र ठप हो गए। इससे लगभग 150 गांव की बिजली चली गई। कर्मचारी दोपहर तक लाइन की मरम्मत करने में जुटे रहे। कमालगंज विद्युत उपकेंद्र के गदनपुर तुर्रा फीडर पर नारायणपुर गढि़या गांव के पास तार टूटकर गिर पड़ा। गनीमत रही कोई चपेट में नहीं आया। इससे बढ़ा हादसा होने से बच गया।
Trending Videos
मौसम बदलने के साथ मंगलवार शाम से रात भर बारिश शुरू हुई। इससे रात में शहर के पांचालघाट, लकूला, कुटरा व न्यू भोलेपुर उपकेंद्र ठप रहे। उपकेंद्र ठप होने से फतेहगढ़ सहित आधे से अधिक शहर की बिजली गुल हो गई। सुबह बिजली न मिलने से घरों में सबमर्सिबल न चल पाने के कारण लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ा। सुबह बारिश थमने से लाइनमैनों ने पेट्रोलिंग शुरू की तो कई स्थानों पर फॉल्ट मिले। कुटरा उपकेंद्र मंगलवार शाम को लाइन में फॉल्ट होने के कारण ठप हो गया था। इससे जिला मुख्यालय की बिजली गुल हो गई थी। बुधवार भोर में चार बजे उपकेंद्र ठीक होने के बाद बिजली आपूर्ति चालू हो सकी। इसके बाद भी बार-बार बिजली आती जाती रही। न्यू भोलेपुर उपकेंद्र के सभी फीडरों पर दोपहर तक आपूर्ति सामान्य हो सकी। एक ही 33 केवी लाइन से जुड़े राजेपुर क्षेत्र के चारों उपकेंद्र ठप हो गए। इससे मेला रामनगरिया की भी बिजली गुल हो गई। मेले की बिजली पांचालघाट उपकेंद्र से जोड़ने का प्रयास किया गया तो उसमें भी फॉल्ट आ गई। रात में बिजली गिरने से पांचालघाट उपकेंद्र की 33केवी लाइन की इनकमिंग वीसीबी फुंक गई। लकूला उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति रात में ठप रही। इसके अलावा राजेपुर के चार उपकेंद्र ठप होने करीब 250 गांवों की बिजली गुल रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर मंगलवार दोपहर तीन बजे 33केवी लाइन में फॉल्ट होने से कंपिल उपकेंद्र ठप हो गया। इससे उपकेंद्र से जुड़े 200 गांवों की बिजली गायब हो गई। नवाबगंज में 33केवी लाइन में फॉल्ट होने से बुधवार सुबह 6.15 बजे उपकेंद्र ठप हो गया। इससे क्षेत्र के करीब 80 गांवों की बिजली गुल हो गई। सुबह 11.40 बजे बिजली आने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
उधर सासईया रेलवे क्रॉसिंग के पास 33केवी लाइन का केबल बक्सा फटने से हजियांपुर व हुसैनपुर उपकेंद्र ठप हो गए। इससे लगभग 150 गांव की बिजली चली गई। कर्मचारी दोपहर तक लाइन की मरम्मत करने में जुटे रहे। कमालगंज विद्युत उपकेंद्र के गदनपुर तुर्रा फीडर पर नारायणपुर गढि़या गांव के पास तार टूटकर गिर पड़ा। गनीमत रही कोई चपेट में नहीं आया। इससे बढ़ा हादसा होने से बच गया।
