{"_id":"697bb7c5a0ddb56c21089c51","slug":"the-kampil-etah-road-is-closed-farrukhabad-news-c-222-1-frk1001-136593-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: पुलिया निर्माण से दो माह के लिए बंद कंपिल-एटा मार्ग, लोग परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: पुलिया निर्माण से दो माह के लिए बंद कंपिल-एटा मार्ग, लोग परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:10 AM IST
विज्ञापन
फोटो-22 कंपिल-अलीगंज मार्ग पर निर्माणाधीन पुलिया से बहता नहर का पानी। संवाद
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। कंपिल से जनपद एटा की सीमा तक जाने वाले मार्ग पर किलोमीटर संख्या सात स्थित बरखेड़ा नहर पर पूर्व निर्मित पुलिया के स्थान पर अब चौड़ी पुलिया का निर्माण हो रहा है। 8 जनवरी से निर्माण कार्य के चलते करीब दो माह के लिए मार्ग पर यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इससे क्षेत्रीय लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
मार्ग पर अब तीन गुणा तीन मीटर के तीन सेल आरसीसी बॉक्स का निर्माण कराया जा रहा है। इसके चलते मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया। मार्ग अवरुद्ध होने के दौरान हल्के वाहनों के लिए यातायात डायवर्जन लागू किया गया है। कंपिल से आने वाले वाहन नहर पटरी से होते हुए ग्राम अलियापुर-रशीदपुर मार्ग के जरिए बरखेड़ा होकर अलीगंज व जनपद एटा की ओर जाएंगे। वहीं, जनपद एटा की ओर से कंपिल आने वाले वाहनों को ग्राम बरखेड़ा से रशीदपुर-अलियापुर होते हुए नहर पटरी मार्ग से आना होगा।
डायवर्जन के चलते कंपिल से एटा जाने वाले यात्रियों को अब करीब पांच किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। इसका सबसे अधिक असर दोपहिया वाहन चालकों पर पड़ रहा है। रोजाना आवागमन करने वाले लोग भी समय और ईंधन दोनों की समस्या झेल रहे हैं।
वर्जन
पुलिया निर्माण के कारण मार्ग को बंद किया गया है। रूट डायवर्जन के लिए प्रशासन को पत्र भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि नहर में पानी आने से फिलहाल कार्य रोकना पड़ा है। जल्द यातायात बहाल करने के लिए पानी बंद होेते ही निर्माण कार्य को तेजी से पूरा कराया जाएगा। -अशोक कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड
Trending Videos
मार्ग पर अब तीन गुणा तीन मीटर के तीन सेल आरसीसी बॉक्स का निर्माण कराया जा रहा है। इसके चलते मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया। मार्ग अवरुद्ध होने के दौरान हल्के वाहनों के लिए यातायात डायवर्जन लागू किया गया है। कंपिल से आने वाले वाहन नहर पटरी से होते हुए ग्राम अलियापुर-रशीदपुर मार्ग के जरिए बरखेड़ा होकर अलीगंज व जनपद एटा की ओर जाएंगे। वहीं, जनपद एटा की ओर से कंपिल आने वाले वाहनों को ग्राम बरखेड़ा से रशीदपुर-अलियापुर होते हुए नहर पटरी मार्ग से आना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
डायवर्जन के चलते कंपिल से एटा जाने वाले यात्रियों को अब करीब पांच किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। इसका सबसे अधिक असर दोपहिया वाहन चालकों पर पड़ रहा है। रोजाना आवागमन करने वाले लोग भी समय और ईंधन दोनों की समस्या झेल रहे हैं।
वर्जन
पुलिया निर्माण के कारण मार्ग को बंद किया गया है। रूट डायवर्जन के लिए प्रशासन को पत्र भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि नहर में पानी आने से फिलहाल कार्य रोकना पड़ा है। जल्द यातायात बहाल करने के लिए पानी बंद होेते ही निर्माण कार्य को तेजी से पूरा कराया जाएगा। -अशोक कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड
