{"_id":"697bb31ed172a719b90625b9","slug":"two-groups-clashed-in-a-kite-flying-dispute-resulting-in-stone-pelting-and-firing-farrukhabad-news-c-22-1-sknp1018-108883-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: पतंग के विवाद में दो पक्ष भिड़े, पथराव व फायरिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: पतंग के विवाद में दो पक्ष भिड़े, पथराव व फायरिंग
संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। पतंग उड़ाने को लेकर शहर से सटे अमेठी जदीद गांव में देर शाम दो पक्षों में विवाद हो गया। मारपीट के बाद जमकर पथराव हुआ। इसी दौरान एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। इससे खलबली मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस फायरिंग की बात से इनकार कर रही है।
कादरीगेट थाना क्षेत्र के गांव अमेठी जदीद में जरदोजी व्यापारी इकबाल हुसैन और दूसरे पक्ष के मुन्ना घंटी वाले के बेटों में बृहस्पतिवार शाम पतंग उड़ाने को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इसी दौरान पथराव होने लगा। मारपीट के दौरान ही दबंगों ने दो-तीन फायर कर दिए। इससे भगदड़ मच गई। इसी दौरान इकबाल, उनके पुत्र फादिल, आदिल और दूसरे पक्ष के मुन्ना के पुत्र फरदीन और शोएब आदि को पूर्व प्रधान मुफीद के यहां समझौता वार्ता होने लगी। घटना के बाद इकबाल पक्ष के कुछ युवकों ने पांचाल घाट चौकी पहुंचकर पुलिस को सूचना दे दी। समझौता वार्ता के दौरान थानाध्यक्ष कपिल कुमार पहुंच गए। उन्होंने पूर्व प्रधान से वार्ता की। उन्होंने बातचीत निपट जाने की जानकारी दी, मगर थानाध्यक्ष ने फायरिंग की सूचना देने वाले इकबाल हुसैन, उनके पुत्र फादिल, आदिल को हिरासत में ले लिया। इकबाल का कहना है कि मुन्ना के पक्ष लोगों ने सरिया से हमला बोला था। हालांकि मुन्ना के पुत्र फरदीन के भी काफी चोटें आई हैं। थानाध्यक्ष कपिल कुमार ने बताया कि पतंग को लेकर मारपीट हुई थी। फायरिंग की बात झूठी है। एक युवक को कुछ चोटें लगी हैं। डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई करेंगे।
Trending Videos
कादरीगेट थाना क्षेत्र के गांव अमेठी जदीद में जरदोजी व्यापारी इकबाल हुसैन और दूसरे पक्ष के मुन्ना घंटी वाले के बेटों में बृहस्पतिवार शाम पतंग उड़ाने को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इसी दौरान पथराव होने लगा। मारपीट के दौरान ही दबंगों ने दो-तीन फायर कर दिए। इससे भगदड़ मच गई। इसी दौरान इकबाल, उनके पुत्र फादिल, आदिल और दूसरे पक्ष के मुन्ना के पुत्र फरदीन और शोएब आदि को पूर्व प्रधान मुफीद के यहां समझौता वार्ता होने लगी। घटना के बाद इकबाल पक्ष के कुछ युवकों ने पांचाल घाट चौकी पहुंचकर पुलिस को सूचना दे दी। समझौता वार्ता के दौरान थानाध्यक्ष कपिल कुमार पहुंच गए। उन्होंने पूर्व प्रधान से वार्ता की। उन्होंने बातचीत निपट जाने की जानकारी दी, मगर थानाध्यक्ष ने फायरिंग की सूचना देने वाले इकबाल हुसैन, उनके पुत्र फादिल, आदिल को हिरासत में ले लिया। इकबाल का कहना है कि मुन्ना के पक्ष लोगों ने सरिया से हमला बोला था। हालांकि मुन्ना के पुत्र फरदीन के भी काफी चोटें आई हैं। थानाध्यक्ष कपिल कुमार ने बताया कि पतंग को लेकर मारपीट हुई थी। फायरिंग की बात झूठी है। एक युवक को कुछ चोटें लगी हैं। डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
