{"_id":"68c9b5a3253614ac240b6894","slug":"arrangement-with-the-help-of-dilapidated-poles-and-dangling-wires-fatehpur-news-c-217-1-fth1003-140890-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: जर्जर खंभे और झूलते तारों के सहारे व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: जर्जर खंभे और झूलते तारों के सहारे व्यवस्था
विज्ञापन

विज्ञापन
फतेहपुर। सदर तहसील के सथरियांव उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाला कांधी गांव बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। एक महीने पहले तेज आंधी और बारिश के कारण बिजली के कई पोल उखड़ गए और तार टूटकर जमीन पर गिर गए लेकिन बिजली निगम ने इनकी मरम्मत की कोई सुध नहीं ली। इसके चलते क्षेत्र में बिजली संकट बना हुआ है।
गांव के पंकज शुक्ला पप्पू द्विवेदी, भरत सिंह और अरविंद द्विवेदी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि अधिशासी अभियंता व अवर अभियंता उपकेंद्र कार्यालय और टोल फ्री नंबर पर कई बार शिकायतें दर्ज कराई हैं लेकिन हर बार आश्वासन मिला।
ग्रामीणों के अनुसार टूटे हुए बिजली के तार बिना किसी चेतावनी के खुले में पड़े हैं। बिजली की आवाजाही से लोगों को परेशानी हो रही है। एक्सईएन रत्नेश जायसवाल का कहना है कि एक पोल गिरा था, उसे बनवा दिया गया है। तारों को भी जल्द ठीक कराया जाएगा।
-- -

Trending Videos
गांव के पंकज शुक्ला पप्पू द्विवेदी, भरत सिंह और अरविंद द्विवेदी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि अधिशासी अभियंता व अवर अभियंता उपकेंद्र कार्यालय और टोल फ्री नंबर पर कई बार शिकायतें दर्ज कराई हैं लेकिन हर बार आश्वासन मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों के अनुसार टूटे हुए बिजली के तार बिना किसी चेतावनी के खुले में पड़े हैं। बिजली की आवाजाही से लोगों को परेशानी हो रही है। एक्सईएन रत्नेश जायसवाल का कहना है कि एक पोल गिरा था, उसे बनवा दिया गया है। तारों को भी जल्द ठीक कराया जाएगा।