सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Fatehpur News ›   Electricity is available for only 10 hours per day, farmers are worried

Fatehpur News: प्रतिदिन सिर्फ 10 घंटे ही मिल रही बिजली, किसान परेशान

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Wed, 17 Sep 2025 12:37 AM IST
विज्ञापन
Electricity is available for only 10 hours per day, farmers are worried
फोटो-02-खेतों में बिना बाली की खड़ी धान की फसल। संवाद
विज्ञापन
धाता (फतेहपुर)। एक ओर उमस भरी गर्मी, दूसरी ओर बिजली की किल्लत से क्षेत्र के किसानों पर इन दिनों दोहरी मार पड़ रही है। 24 घंटे में महज 10 घंटे बिजली मिलने के कारण किसान खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। इससे धान की फसल पर संकट मंडराने लगा है। शिकायतों के बाद भी समाधान न होने से किसानों में नाराजगी है। यही हाल शहरी क्षेत्र से जुड़े ग्रामीण इलाकों का भी है।
loader
Trending Videos

इस समय धान की फसल में बालियां निकलने का दौर चल रहा है लेकिन पर्याप्त सिंचाई न होने से बालियां तक नहीं निकल रहीं हैं। इससे फसल बर्बाद होने की आशंका बनी हुई है। कल्यानपुर कचरौली के किसान कमलेश पासवान, सरसौली के राकेश विश्वकर्मा, खरसेडवा के विवेक सिंह, उरई के लवलेश सिंह, अढ़ौली के राकेश सिंह, भुरचुनी के दिनेश सिंह व पल्लावां के दिलीप सिंह जैसे किसानों ने बताया कि नलकूप या तो लो-वोल्टेज के कारण बंद हो जाते हैं या बेहद धीमी गति से चलते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

पिछले एक सप्ताह से बिजली की यह समस्या लगातार बनी हुई है। दिन-रात बार-बार बिजली ट्रिप हो रही है और वोल्टेज इतना कम रहता है कि मोटर चालू नहीं हो पा रही है। ऐसे में खेतों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इससे पूरी मेहनत पर पानी फिरने का खतरा है।
अवर अभियंता अजय कुमार ने उन्होंने बताया कि रीवा रोड ओबरा में तकनीकी खराबी आने के चलते सिराथू सहित आसपास के इलाकों को उपकेंद्र से जोड़ा है। इससे अतिरिक्त लोड के कारण लो-वोल्टेज की समस्या आ रही है। इसके अलावा सिराथू लाइन में बार-बार ट्रिपिंग और ब्रेकडाउन भी समस्या को बढ़ा रहे हैं। एक-दो दिन में समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed