{"_id":"694455e39a416eb15b099948","slug":"cooking-competition-today-to-improve-the-quality-of-mid-day-meal-fatehpur-news-c-217-1-srv1001-145779-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता सुधारने के लिए आज पाक कला प्रतियोगिता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता सुधारने के लिए आज पाक कला प्रतियोगिता
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को मिलने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता और स्वाद को बेहतर बनाने के लिए जिला स्तर पर नई पहल की जा रही है।
इसी क्रम में परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों की पाक कला प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से 19 दिसंबर को पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में जिले की 30 रसोइयां हुनर का प्रदर्शन करेंगी।
जिला समन्वयक एमडीएम आशीष दीक्षित ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए पूर्व में आवेदन मांगे गए थे। इसमें 30 रसोइयों ने पंजीकरण कराया है। प्रतियोगिता का उद्देश्य रसोइयों को बेहतर भोजन बनाने के लिए प्रेरित करना है ताकि बच्चों को स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन मिल सके।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय के निकट स्थित कंपोजिट विद्यालय में 19 दिसंबर को पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से शुरू होगी। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली रसोइयों को पुरस्कार दिए जाएंगे। अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
Trending Videos
इसी क्रम में परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों की पाक कला प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से 19 दिसंबर को पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में जिले की 30 रसोइयां हुनर का प्रदर्शन करेंगी।
जिला समन्वयक एमडीएम आशीष दीक्षित ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए पूर्व में आवेदन मांगे गए थे। इसमें 30 रसोइयों ने पंजीकरण कराया है। प्रतियोगिता का उद्देश्य रसोइयों को बेहतर भोजन बनाने के लिए प्रेरित करना है ताकि बच्चों को स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन मिल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय के निकट स्थित कंपोजिट विद्यालय में 19 दिसंबर को पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से शुरू होगी। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली रसोइयों को पुरस्कार दिए जाएंगे। अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
