{"_id":"6945a279eb7fd50780036c37","slug":"statement-for-driver-and-herders-in-pulling-cow-carcass-with-tractor-fatehpur-news-c-217-1-sknp1021-145880-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: ट्रैक्टर से गाय का शव खींचने में चालक व पालकों के लिए बयान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: ट्रैक्टर से गाय का शव खींचने में चालक व पालकों के लिए बयान
विज्ञापन
विज्ञापन
अमौली। यमुना तटवर्ती मवई गोशाला की जांच के लिए तहसीलदार अचलेश सिंह शुक्रवार को गोशाला पहुंचे। उन्होंने मौके पर पहुंचकर गांव के ट्रैक्टर चालक और गोवंश पालकों के बयान दर्ज किए।
गौरतलब है कि 13 दिसंबर को ट्रैक्टर से खींचते हुए मृत गाय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले का संज्ञान लेते हुए जिला पशु चिकित्साधिकारी, बीडीओ अमौली सुरेश कुमार शिवहरे और पशु चिकित्साधिकारी अमौली डॉ. राहुल ने गोशाला की जांच की थी। जांच में मृत गोवंश को गांव के पशुपालकों का बताया गया था।
वायरल वीडियो के बाद डीएम के निर्देश पर मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए थे। शुक्रवार शाम करीब चार बजे तहसीलदार गोशाला पहुंचे और सभी बिंदुओं पर जांच की। इस दौरान ग्रामीणों से पूछताछ की। तहसीलदार अचलेश सिंह ने बताया कि प्रकरण की बिंदुवार जांच की गई है। जांच रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।
Trending Videos
गौरतलब है कि 13 दिसंबर को ट्रैक्टर से खींचते हुए मृत गाय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले का संज्ञान लेते हुए जिला पशु चिकित्साधिकारी, बीडीओ अमौली सुरेश कुमार शिवहरे और पशु चिकित्साधिकारी अमौली डॉ. राहुल ने गोशाला की जांच की थी। जांच में मृत गोवंश को गांव के पशुपालकों का बताया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
वायरल वीडियो के बाद डीएम के निर्देश पर मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए थे। शुक्रवार शाम करीब चार बजे तहसीलदार गोशाला पहुंचे और सभी बिंदुओं पर जांच की। इस दौरान ग्रामीणों से पूछताछ की। तहसीलदार अचलेश सिंह ने बताया कि प्रकरण की बिंदुवार जांच की गई है। जांच रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।
