{"_id":"6945a2d69bdb4b0357028fe7","slug":"secretary-accused-of-missing-400-bags-of-urea-fatehpur-news-c-217-1-sknp1021-145885-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: सचिव पर 400 बोरी यूरिया गायब करने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: सचिव पर 400 बोरी यूरिया गायब करने का आरोप
विज्ञापन
फोटो-43-सहकारी समिति में शिकायत की जांच करती टीम। संवाद
विज्ञापन
थरियांव। हसवा ब्लाॅक के रामपुर थरियांव क्षेत्र स्थित साधन सहकारी समिति सीतापुर में 400 बोरी यूरिया गायब होने के आरोप के बाद सहकारिता विभाग में अफरा-तफरी मच गई है। समिति अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे ने सचिव अरुण कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
अगस्त माह में पीसीएफ की ओर से किसानों को वितरण के लिए 800 बोरी यूरिया भेजी गई थी लेकिन समिति अध्यक्ष का आरोप है कि केवल 400 बोरी ही समिति तक पहुंची और शेष 400 बोरी रास्ते में ही ब्लैक करने के उद्देश्य से गायब कर दी गई है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित तीन सदस्यीय जांच टीम शुक्रवार को समिति पहुंची और करीब चार घंटे तक स्टॉक रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर समेत अन्य अभिलेखों की जांच की। किसानों के बयान भी दर्ज किए गए।
जांच के दौरान ऑनलाइन खाद वितरण प्रणाली के कारण दो माह पुराने डाटा उपलब्ध न होने से ठोस निष्कर्ष नहीं निकल सका। नायब तहसीलदार लक्ष्मी बाजपेयी ने बताया कि आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है।
संकलित साक्ष्य व किसानों के बयान की रिपोर्ट शीघ्र ही उपजिलाधिकारी को भेजी जाएगी। टीम में नायब तहसीलदार लक्ष्मी बाजपेयी, जिला कृषि अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता शामिल रहे।
Trending Videos
अगस्त माह में पीसीएफ की ओर से किसानों को वितरण के लिए 800 बोरी यूरिया भेजी गई थी लेकिन समिति अध्यक्ष का आरोप है कि केवल 400 बोरी ही समिति तक पहुंची और शेष 400 बोरी रास्ते में ही ब्लैक करने के उद्देश्य से गायब कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित तीन सदस्यीय जांच टीम शुक्रवार को समिति पहुंची और करीब चार घंटे तक स्टॉक रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर समेत अन्य अभिलेखों की जांच की। किसानों के बयान भी दर्ज किए गए।
जांच के दौरान ऑनलाइन खाद वितरण प्रणाली के कारण दो माह पुराने डाटा उपलब्ध न होने से ठोस निष्कर्ष नहीं निकल सका। नायब तहसीलदार लक्ष्मी बाजपेयी ने बताया कि आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है।
संकलित साक्ष्य व किसानों के बयान की रिपोर्ट शीघ्र ही उपजिलाधिकारी को भेजी जाएगी। टीम में नायब तहसीलदार लक्ष्मी बाजपेयी, जिला कृषि अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता शामिल रहे।

फोटो-43-सहकारी समिति में शिकायत की जांच करती टीम। संवाद
