{"_id":"6945a291491dc4118704bf83","slug":"fir-lodged-against-six-for-strangulation-of-youth-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-145892-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: युवक की गला दबाकर हत्या की छह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: युवक की गला दबाकर हत्या की छह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
किशनपुर। अहिराना मोहल्ला वार्ड नंबर छह निवासी रामेंद्र उर्फ रावेंद्र यादव (22) की हत्या के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शुक्रवार को छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मामला प्रेम प्रसंग के विरोध से जुड़ा बताया जा रहा है। आरोप है कि पुलिस के सुनवाई न करने पर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली थी।
रामेंद्र के पिता कल्लू ने सीजेएम कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके पुत्र का गांव की एक महिला के घर आना-जाना था। महिला दो बेटियों के साथ रहती है और उसका पति बाहर रहता है। इसी बीच रामेंद्र का महिला की एक बेटी से प्रेम प्रसंग हो गया।
गांव का कुंजी इसका विरोध करता था। इसे लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका था। आरोप है कि आठ अक्तूबर को साजिश के तहत कुंजी, छोटू और प्रेम ने रामेंद्र को मेला घुमाने के बहाने घर से महावत अहसट ले जाकर बंधक बना लिया।
यहां पिटाई की और गर्दन दबा दी। इससे गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान 16 अक्तूबर को उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष सत्यदेव गौतम ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर कुंजी, छोटू और प्रेम निषाद और तीन अन्य महिलाओं के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Trending Videos
रामेंद्र के पिता कल्लू ने सीजेएम कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके पुत्र का गांव की एक महिला के घर आना-जाना था। महिला दो बेटियों के साथ रहती है और उसका पति बाहर रहता है। इसी बीच रामेंद्र का महिला की एक बेटी से प्रेम प्रसंग हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव का कुंजी इसका विरोध करता था। इसे लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका था। आरोप है कि आठ अक्तूबर को साजिश के तहत कुंजी, छोटू और प्रेम ने रामेंद्र को मेला घुमाने के बहाने घर से महावत अहसट ले जाकर बंधक बना लिया।
यहां पिटाई की और गर्दन दबा दी। इससे गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान 16 अक्तूबर को उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष सत्यदेव गौतम ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर कुंजी, छोटू और प्रेम निषाद और तीन अन्य महिलाओं के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
