{"_id":"6945a2b552fa5b07ee02b9b5","slug":"finance-company-agent-flees-after-swindling-rs-356-lakh-from-69-customers-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-145870-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: 69 ग्राहकों का 3.56 लाख हड़प कर फाइनेंस कंपनी का एजेंट भागा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: 69 ग्राहकों का 3.56 लाख हड़प कर फाइनेंस कंपनी का एजेंट भागा
विज्ञापन
विज्ञापन
खागा (फतेहपुर)। छोटे कारोबार के लिए ऋण देने वाली कंपनी का एक एजेंट 69 ग्राहकों का 3.56 लाख रुपये हड़प कर भाग निकला। ग्राहकों की शिकायत पर कंपनी ने जांच की। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर बृहस्पतिवार को एजेंट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
मिर्जापुर जिला रैरूपुर जमालपुर गांव निवासी विनोद कुमार चौरसिया सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड में क्षेत्रीय प्रबंधक हैं। उन्होंने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि कंपनी की शाखा मानू का पुरवा में संचालित है। यहां महिलाओं को समूह संचालन के लिए ऋण दिया जाता है। कंपनी में संत रविदास नगर (भदोही) के सरायं मिसरानी गोपीगंज निवासी रोहित कुमार दुबे सीएसओ के पद पर शाखा का काम संभालता था।
आरोप है कि रोहित ने 11 जनवरी 2021 से छह मई 2024 के बीच कुल 69 ग्राहकों से तीन लाख 56 हजार 144 रुपये किस्त के वसूले। यह रुपये कंपनी के खाते में जमा नहीं किए। शिकायत पर करीब एक साल पहले जांच शुरू की गई। इस पर रोहित ने तीन महीने में रुपये जमा करने का आश्वासन दिया लेकिन रुपये नहीं जमा किए। पुलिस से शिकायत की लेकिन सुनवाई न होने पर कोर्ट की शरण ली। कोतवाल आरके पटेल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Trending Videos
मिर्जापुर जिला रैरूपुर जमालपुर गांव निवासी विनोद कुमार चौरसिया सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड में क्षेत्रीय प्रबंधक हैं। उन्होंने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि कंपनी की शाखा मानू का पुरवा में संचालित है। यहां महिलाओं को समूह संचालन के लिए ऋण दिया जाता है। कंपनी में संत रविदास नगर (भदोही) के सरायं मिसरानी गोपीगंज निवासी रोहित कुमार दुबे सीएसओ के पद पर शाखा का काम संभालता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि रोहित ने 11 जनवरी 2021 से छह मई 2024 के बीच कुल 69 ग्राहकों से तीन लाख 56 हजार 144 रुपये किस्त के वसूले। यह रुपये कंपनी के खाते में जमा नहीं किए। शिकायत पर करीब एक साल पहले जांच शुरू की गई। इस पर रोहित ने तीन महीने में रुपये जमा करने का आश्वासन दिया लेकिन रुपये नहीं जमा किए। पुलिस से शिकायत की लेकिन सुनवाई न होने पर कोर्ट की शरण ली। कोतवाल आरके पटेल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
