फतेहपुर। शहर पुलिस ने हाईवे पर भारी वाहनों को खड़ा करने वाले दो चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इस पर अन्य चालक वाहनों को लेकर भाग निकले।
कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सदर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को हाईवे पर खड़े होने वालों पर वाहनों के चालकों पर कार्रवाई की है। एआरटीओ कार्यालय के पास पुलिस ने खड़ा ट्रक पाया। ट्रक खड़ा होने से यातायात बाधित होना पाया। पुलिस ने काफी देर तक ट्रक चालक की तलाश की।
इसके बाद चालक के मिलने ट्रक हटवाया गया। पुलिस ने चालक झारखंड प्रांत कोडरमा जिले के जयनगर थानांतर्गत कथाडीह निवासी चालक अंजरूल हसन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और मुचलके पर छोड़ दिया।
एआरटीओ कार्यालय से प्रयागराज जाने वाली लेन पर पुलिस ने एक पेट्रोल पंप के बाहर हाईवे पर ट्रक खड़ा पाया। ट्रक उल्टी दिशा कानपुर की ओर मुड़ा खड़ा था। इससे यातायात बाधित हो रहा था। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि चालक मैनपुरी जिले के कुर्रा थानांतर्गत उकरामऊ निवासी अभिषेक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

फोटो 34-औंग हाईवे पर खड़े ट्रक। संवाद- फोटो : खेत में पानी भरने के विरोध में प्रदर्शन करते किसान।