{"_id":"694455725d8699646f0c673f","slug":"mumbai-team-nabs-two-shopkeepers-selling-fake-parts-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-145798-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: मुंबई की टीम ने नकली पार्ट्स बेचते दो दुकानदार पकड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: मुंबई की टीम ने नकली पार्ट्स बेचते दो दुकानदार पकड़े
विज्ञापन
विज्ञापन
खागा। कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी बाईपास और नवीन मंडी के पास गाड़ियों के नकली पार्ट्स बेचने वाले दो दुकानदारों को पकड़ा है। कार्रवाई मुंबई से आई एक कंपनी की टीम ने की है। टीम ने बरामद नकली माल को जब्त कर दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों को मुचलके पर छोड़ा है।
महाराष्ट्र मुंबई के नरीमन लाइन बरिहार क्षेत्र के ईआईपीआर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड यूनिट नरीमन पॉइंट से देवेंद्र प्रताप सिंह और पीयूष कुमार बुधवार शाम खागा पहुंचे। दोनों एक ऑटो कंपनी के लिए जांच अधिकारी के रूप में काम करते हैं।
ऐलई निवासी कौशल पूर्वी बाईपास स्थित गुजरात मोटर्स प्रतिष्ठान में जांच की। दुकान से 79 पीस कंपनी के नकली पार्ट्स मिले। टीम ने नवीन मंडी के सामने स्थित ए-वन मोर्ट्स पर जांच की। संचालक खखरेरू निवासी आमिर मौके पर मिले।
टीम ने इनकी दुकान से 51 पीस कंपनी के नकली अलग-अलग पार्ट्स बरामद किए। टीम ने दोनों संचालकों को पुलिस को सौंपा और माल जब्त किया।
देवेंद्र प्रताप सिंह ने कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कस्बा इंचार्ज अनीस कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। मुचलके पर जमानत दी गई है।
Trending Videos
महाराष्ट्र मुंबई के नरीमन लाइन बरिहार क्षेत्र के ईआईपीआर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड यूनिट नरीमन पॉइंट से देवेंद्र प्रताप सिंह और पीयूष कुमार बुधवार शाम खागा पहुंचे। दोनों एक ऑटो कंपनी के लिए जांच अधिकारी के रूप में काम करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐलई निवासी कौशल पूर्वी बाईपास स्थित गुजरात मोटर्स प्रतिष्ठान में जांच की। दुकान से 79 पीस कंपनी के नकली पार्ट्स मिले। टीम ने नवीन मंडी के सामने स्थित ए-वन मोर्ट्स पर जांच की। संचालक खखरेरू निवासी आमिर मौके पर मिले।
टीम ने इनकी दुकान से 51 पीस कंपनी के नकली अलग-अलग पार्ट्स बरामद किए। टीम ने दोनों संचालकों को पुलिस को सौंपा और माल जब्त किया।
देवेंद्र प्रताप सिंह ने कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कस्बा इंचार्ज अनीस कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। मुचलके पर जमानत दी गई है।
