{"_id":"694455b5a824b8570405207d","slug":"two-express-trains-cancelled-due-to-fog-trains-running-four-hours-late-fatehpur-news-c-12-1-lko1103-1363861-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: कोहरे से दो एक्सप्रेस निरस्त, चार घंटे देरी से चल रहीं ट्रेनें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: कोहरे से दो एक्सप्रेस निरस्त, चार घंटे देरी से चल रहीं ट्रेनें
विज्ञापन
फोटो-18-रेलवे स्टेशन में ट्रेन का इंतजार करते हुए यात्री। संवाद
विज्ञापन
फतेहपुर। बृहस्पतिवार को कोहरे की वजह से रेलवे यातायात प्रभावित हुआ। दो एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गईं और कई अन्य ट्रेनें दो से चार घंटे तक देरी से चल रही हैं। इससे यात्रियों को परेशानी हुई।
ट्रेन नंबर 15483 अलीपुर से दिल्ली और 12505 नार्थ एक्सप्रेस रद्द की गईं। ट्रेन नंबर 14114 सूबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस तीन घंटे, 12428 रीवां एक्सप्रेस तीन घंटे 30 मिनट, 12118 प्रयागराज एक्सप्रेस चार घंटे 20 मिनट, 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस चार घंटे 14 मिनट, 12815 नंदनकानन एक्सप्रेस तीन घंटे, 15004 चौरी चौरा एक्सप्रेस चार घंटे 14 मिनट और 8101 टाटा नगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस दो घंटे 14 मिनट की देरी से चल रही हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कोहरे के कारण विलंब हुआ है और यातायात सामान्य करने के प्रयास जारी हैं।
लोको पायलट स्वविवेक से तय करें ट्रेन की रफ्तार
प्रयागराज मंडल के पीआरओ रेलवे अमित सिंह ने बताया कि कोहरे की वजह से ट्रेनों के आवागमन में विलंब हो रहा है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी इंजनों में फॉग सेफ्टी डिवाइस (एफएसडी) लगाई गई है। इससे सिग्नल और स्टेशन की जानकारी लोको पालट (चालक) को समय पर मिलती रहे। उन्होंने कहा कि कोहरे में लोको पायलट स्वविवेक से ट्रेन की रफ्तार तय कर सकता है। इस दौरान 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली ट्रेनों को 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक धीमा किया जा सकता है।
देर से रवाना हुईं रोडवेज बसें, यात्रियों की संख्या रही कम
ज्वालागंज रोडवेज बस स्टैंड और वर्कशाप से कोहरे के कारण बसें एक से दो घंटे लेट हुईं। फतेहपुर से बांदा, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ और दिल्ली जाने वाली बसों का समय पर आवागमन प्रभावित रहा। बस स्टैंड के कर्मचारी ने बताया कि सुबह कोहरा इतना घना था कि 10 मीटर दूर की वस्तु भी दिखाई नहीं दे रही थी। यात्रियों की संख्या कम होने के कारण बसें धुंध कुछ हल्की होने पर ही रवाना की गईं। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एसपी सिंह ने कहा कि सुरक्षा के लिए चालकों को रूट पर स्वविवेक से बसें चलाने और यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने की सख्त हिदायत दी गई है।
Trending Videos
ट्रेन नंबर 15483 अलीपुर से दिल्ली और 12505 नार्थ एक्सप्रेस रद्द की गईं। ट्रेन नंबर 14114 सूबेदारगंज-देहरादून एक्सप्रेस तीन घंटे, 12428 रीवां एक्सप्रेस तीन घंटे 30 मिनट, 12118 प्रयागराज एक्सप्रेस चार घंटे 20 मिनट, 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस चार घंटे 14 मिनट, 12815 नंदनकानन एक्सप्रेस तीन घंटे, 15004 चौरी चौरा एक्सप्रेस चार घंटे 14 मिनट और 8101 टाटा नगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस दो घंटे 14 मिनट की देरी से चल रही हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कोहरे के कारण विलंब हुआ है और यातायात सामान्य करने के प्रयास जारी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोको पायलट स्वविवेक से तय करें ट्रेन की रफ्तार
प्रयागराज मंडल के पीआरओ रेलवे अमित सिंह ने बताया कि कोहरे की वजह से ट्रेनों के आवागमन में विलंब हो रहा है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी इंजनों में फॉग सेफ्टी डिवाइस (एफएसडी) लगाई गई है। इससे सिग्नल और स्टेशन की जानकारी लोको पालट (चालक) को समय पर मिलती रहे। उन्होंने कहा कि कोहरे में लोको पायलट स्वविवेक से ट्रेन की रफ्तार तय कर सकता है। इस दौरान 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली ट्रेनों को 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक धीमा किया जा सकता है।
देर से रवाना हुईं रोडवेज बसें, यात्रियों की संख्या रही कम
ज्वालागंज रोडवेज बस स्टैंड और वर्कशाप से कोहरे के कारण बसें एक से दो घंटे लेट हुईं। फतेहपुर से बांदा, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ और दिल्ली जाने वाली बसों का समय पर आवागमन प्रभावित रहा। बस स्टैंड के कर्मचारी ने बताया कि सुबह कोहरा इतना घना था कि 10 मीटर दूर की वस्तु भी दिखाई नहीं दे रही थी। यात्रियों की संख्या कम होने के कारण बसें धुंध कुछ हल्की होने पर ही रवाना की गईं। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एसपी सिंह ने कहा कि सुरक्षा के लिए चालकों को रूट पर स्वविवेक से बसें चलाने और यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने की सख्त हिदायत दी गई है।

फोटो-18-रेलवे स्टेशन में ट्रेन का इंतजार करते हुए यात्री। संवाद
