{"_id":"6973bcb08874fdc0dc03b624","slug":"bribe-taking-je-suspended-and-contract-worker-lineman-dismissed-firozabad-news-c-169-1-mt11005-166011-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: रिश्वतखोर जेई निलंबित और संविदा कर्मी लाइनमैन बर्खास्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: रिश्वतखोर जेई निलंबित और संविदा कर्मी लाइनमैन बर्खास्त
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Fri, 23 Jan 2026 11:53 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद से बुधवार को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार नौशहरा फीडर के जेई राजेश कुमार को निलंबित कर दिया है। संविदाकर्मी जयप्रकाश की सेवा समाप्त कर दी गई है। दोनों को आगरा एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने इन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है।
जेई राजेश कुमार निवासी मैनपुरी शहर और संविदाकर्मी लाइनमैन जयप्रकाश निवासी पृथ्वीपुर, करहल, मैनपुरी के खिलाफ नीरज कुमार निवासी नौशहरा ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि उसकी मां जावित्री देवी के नाम घर का बिजली कनेक्शन है। 15 नवंबर 2025 को विद्युत चोरी का मुकदमा जेई राजेश ने दर्ज करा दिया था, जबकि बिल पूरा जमा था। विद्युत की कोई चोरी भी नहीं की थी। जब मुकदमे की जानकारी हुई तो 14 जनवरी को जेई से मुलाकात की। उनको गलत मुकदमा दर्ज कराने की बात कही। इस पर जेई ने कहा कि मामला निस्तारित कराना चाहते हो तो 70 हजार रुपये और जुर्माने का पैसा अलग से देना होगा। इसके बाद 40 हजार रुपये पहली किश्त के रूप में मांगे थे। इस पर एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को जेई और संविदाकर्मी को जाल बिछाकर रंगेहाथ 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए भूढ़ा भरथरा में माता मंदिर तिराहा पर गिरफ्तार किया था। एसई चंद्रजीत प्रसाद ने बताया कि जेई और संविदाकर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई कर दी गई है।
Trending Videos
जेई राजेश कुमार निवासी मैनपुरी शहर और संविदाकर्मी लाइनमैन जयप्रकाश निवासी पृथ्वीपुर, करहल, मैनपुरी के खिलाफ नीरज कुमार निवासी नौशहरा ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि उसकी मां जावित्री देवी के नाम घर का बिजली कनेक्शन है। 15 नवंबर 2025 को विद्युत चोरी का मुकदमा जेई राजेश ने दर्ज करा दिया था, जबकि बिल पूरा जमा था। विद्युत की कोई चोरी भी नहीं की थी। जब मुकदमे की जानकारी हुई तो 14 जनवरी को जेई से मुलाकात की। उनको गलत मुकदमा दर्ज कराने की बात कही। इस पर जेई ने कहा कि मामला निस्तारित कराना चाहते हो तो 70 हजार रुपये और जुर्माने का पैसा अलग से देना होगा। इसके बाद 40 हजार रुपये पहली किश्त के रूप में मांगे थे। इस पर एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को जेई और संविदाकर्मी को जाल बिछाकर रंगेहाथ 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए भूढ़ा भरथरा में माता मंदिर तिराहा पर गिरफ्तार किया था। एसई चंद्रजीत प्रसाद ने बताया कि जेई और संविदाकर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
