सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Firozabad News ›   cleaniness abhiyan

पहले दिन बेअसर रहा विशेष सफाई अभियान, दोपहर तक लगे रहे कूड़े के ढेर

Agra Bureau आगरा ब्यूरो
Updated Sat, 10 Oct 2020 11:48 PM IST
विज्ञापन
cleaniness abhiyan
मोहल्ला दुली चौराहा पर दोपहर तक पड़ा रहा कूड़ा। - फोटो : FIROZABAD
loader
फिरोजाबाद। जिले में आगामी त्योहारों को देखते हुए दस से 16 अक्तूबर तक विशेष सफाई अभियान और संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाने का शासन का आदेश पहले दिन ही बेअसर रहा। यह अभियान शनिवार से शहर से गांवों तक चलाया जाना था, लेकिन कहीं भी कोई विशेष सफाई नहीं की गई। इस दौरान दोपहर एक बजे तक कई स्थानों पर कूड़े के ढेर देखे गए। शहर में सामान्य दिनों की तरह ही कर्मचारियों ने साफ-सफाई की।
विज्ञापन
Trending Videos

नगर क्षेत्र के चौकीगेट, दुली चौराहा, कोटला रोड रामद्वार के समीप, बोधाश्रम चौराहा ओवर ब्रिज के नीचे, कोतवाली दक्षिण के पीछे बजरिया में दोपहर एक बजे तक कूड़े के ढेर लगे दिखाई दिए। नौ ब्लॉकों की सभी 569 ग्राम पंचायतों में एक साथ विशेष सफाई अभियान चलाया जाना था।
विज्ञापन
विज्ञापन

पहले दिन शनिवार को अभियान कहीं नहीं चला। अधिकतर गांव में वॉलंटियर्स की टीमें गांव तक नहीं पहुंचीं, जबकि विभाग का दावा है कि 102 गांव में सामुदायिक सफाई और कचरा एकत्रित किया गया।
फरिहा में गलियों में कीचड़ तो सड़क पर जलभराव
फरिहा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिलख्तर जैत में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट दिखी। सड़क पर जलभराव तो गलियों में गंदगी पड़ी रही। लोगों को निकलने में दिक्कतें हो रही थी। क्षेत्रीय निवासी पुष्पेंद्र कुमार का कहना है कि सफाई व्यवस्था को लेकर कई बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से मांग की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई तक नहीं हुई।
मक्खनपुर के मोहल्ला नई बस्ती में जलभराव
नगर पंचायत मक्खननपुर के मोहल्ला नई बस्ती के मुख्य मार्ग पर जलभराव होने से लोगों को दिक्कते हो रही हैं। यह मार्ग मक्खनपुर के पुराने बाइपास मार्ग को जोड़ता है। जलभराव के कारण ग्रामीणों को बिल्टीगढ़ सैय्यद होते हुए गांव के लोगों को जाने के लिए विवश होना पड़ता है। क्षेत्रीय निवासी रामसेवक धनगर का कहना है कि नगर पंचायत बनने से पूर्व यह क्षेत्र नवादा ग्राम पंचायत में आता था। तब से यह समस्या है। नगर पंचायत बनने के बाद भी पानी की निकासी के लिए कोई पहल नहीं की गई।
आसपास के क्षेत्रों से निकलने वाले कूड़े को यहां पर डाला जाता है। जो दोपहर करीब एक बजे तक पड़ा रहता है। कभी- कभी मरा पशु भी सफाई कर्मचारी यहां डाल जाते हैं। इस दौरान दुकान पर एक पल भी बैठने में दिक्कत होती है।
सलीम खां - दुकानदार दुली चौराहा
सुबह दस बजे व दोपहर को करीब एक बजे तक कूड़ा नगर निगम द्वारा उठवाया जाता है, लेकिन आज दो बजे तक कूड़ा नहीं उठाया गया। जब तक कूड़ा नहीं उठ जाता तब तक पशु यहां पर एकत्रित रहते हैं।
-शाहिद आलम, निवासी चौकीगेट
जेसीबी और डंपर को नाला निर्माण कार्य स्थल पर भेज दिया गया था, जिससे कूड़े को उठाने में देरी हुई। इसके चलते लोगों को दिक्कत हुई। आम दिनों में सुबह 11 बजे तक कूड़ा उठवा दिया जाता है।
-दलवीर सिंह, जेडएसओ नगर निगम
ग्रामीण स्वच्छता मिशन के प्रति लोगों को जागरूक बनाए रखना है। सात दिवसीय रोस्टर के तहत निर्धारित बिंदुओं पर काम और समीक्षा करेंगे। शुक्रवार को देरी से मिले शासनादेश के कारण टीम गठन में देरी हुई। इस कारण ही कुछ गांव में काम हो पाया। रविवार से अभियान को गति देने का प्रयास होगा।
नीरज कुमार सिन्हा, जिला पंचायत राज अधिकारी
बिना संसाधन जुटाए काम कराने पर नगर आयुक्त ने जताई नाराजगी
नगर आयुक्त विजय कुमार द्वारा शनिवार सुबह चौकीगेट के समीप बन रहे नाले का निर्माण करने के साथ ही मोहल्ला सर्कुलर रोड, मोहल्ला चौबान के साथ अन्य मोहल्लों का निरीक्षण किया। सहायक अभियंता और अवर अभियंता को निर्देश दिए कि पर्याप्त संसाधन लगाकर नाले के भरे पानी की निकासी की जाए।
उसके बाद नाला निर्माण का कार्य किया जाए। बिना संसाधन जुटाए नाले में बंधा लगाए जाने पर नाराजगी जाहिर की। वैकल्पिक नाला निर्माण से पूर्व इस बात का ध्यान रखा जाए कि उसके नीचे कोई पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त तो नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed