{"_id":"6944697955460279fc094298","slug":"coal-furnaces-were-destroyed-and-a-fine-of-10000-was-collected-firozabad-news-c-169-1-sagr1025-163287-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: कोयले की भट्ठी नष्ट कराईं, 10 हजार का जुर्माना वसूला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: कोयले की भट्ठी नष्ट कराईं, 10 हजार का जुर्माना वसूला
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Fri, 19 Dec 2025 02:22 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फिरोजाबाद। कोयले की भट्ठी सुलगाने वाले कबाड़ी सहित दो लोगों पर नगर निगम ने दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। टीम ने कबाड़ व्यवसायी और मूंगफली कारोबारी के यहां कोयला चलित भट्ठियों को मौके पर ही नष्ट करा दिया।
नगर निगम के स्वच्छता व प्रवर्तन दल की टीम बृहस्पतिवार को सैलई की पुलिया पर पहुंची। यहां पर मूंगफली कारोबारी हिमांशु गुप्ता के प्रतिष्ठान में कोयले की भट्ठी सुगलगती मिली। हिमांशु से पांच हजार रुपये का जुर्माना मौके पर ही वसूला गया। निगम की टीम ने रामगढ़ क्षेत्रांर्गत कबाड़ कारोबारी शाहिद की फर्म पर छापा मारा। प्लास्टिक सहित अन्य अपशिष्टों पिघलाने के लिए कोयला की भट्ठी सुलगते मिली। शाहिद पर भी 5000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। निगम ने दोनों भट्ठियों को भी नष्ट कराया। टीम में खाद्य निरीक्षक पवन कुमार, मनोज कुमार और दिनेश पाल सिंह आदि शामिल रहे।
Trending Videos
नगर निगम के स्वच्छता व प्रवर्तन दल की टीम बृहस्पतिवार को सैलई की पुलिया पर पहुंची। यहां पर मूंगफली कारोबारी हिमांशु गुप्ता के प्रतिष्ठान में कोयले की भट्ठी सुगलगती मिली। हिमांशु से पांच हजार रुपये का जुर्माना मौके पर ही वसूला गया। निगम की टीम ने रामगढ़ क्षेत्रांर्गत कबाड़ कारोबारी शाहिद की फर्म पर छापा मारा। प्लास्टिक सहित अन्य अपशिष्टों पिघलाने के लिए कोयला की भट्ठी सुलगते मिली। शाहिद पर भी 5000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। निगम ने दोनों भट्ठियों को भी नष्ट कराया। टीम में खाद्य निरीक्षक पवन कुमार, मनोज कुमार और दिनेश पाल सिंह आदि शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
