{"_id":"69446955a824b8570405208d","slug":"taking-advantage-of-the-fog-four-shops-were-targeted-firozabad-news-c-169-1-fzd1007-163283-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: कोहरे की आड़ में चार खोखों को बनाया निशाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: कोहरे की आड़ में चार खोखों को बनाया निशाना
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Fri, 19 Dec 2025 02:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फिरोजाबाद। घना कोहरा एवं सर्दी बढ़ने के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम देना चोरों ने प्रारंभ कर दिया है।
ओवरब्रिज के नीचे थाना उत्तर और रामगढ़ क्षेत्र में रखे चार खोखो के तख्ते निकालकर उसके अंदर रखे सामान को चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी सुबह हो सकी। पीड़ित ने थाना पुलिस को तहरीर दी है।
थाना उत्तर के दयाल नगर निवासी भूरा बजरंगी रैपुरा रोड के सामने ओवरब्रिज के नीचे एक होटल चलाते है। वहां उनका एक खोखा रखा है। रात को वह खोखा बंद करके घर चले गए थे। देररात चोरों ने खोखे का पीछे से तख्ता निकाल गुल्लक और चार्जर सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। गुल्लक में 1800 रुपये बताए हैं। चोरी की घटना की जानकारी होने पर डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस ने जांच की है। वहीं पीड़ित ने चोरी को लेकर थाना रामगढ़ में शिकायती पत्र सौंपा है। चंद कदमों की दूरी पर एक पेट्रोल पंप पर थाना रामगढ़ के सैलई निवासी अजीत का खोखा है। चोरों ने उनके खोखे से सिगरेट की चार डिब्बी, 400 रुपये, नमकीन-बिस्कुट ले उड़े। उन्होंने 1200 रुपये नुकसान होना बताया है। वहीं, थाना उत्तर के कोटला चुंगी चौराहा पर सोनू डोसा वाले और एक अन्य खोखा का पीछे से तख्ता निकाल चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। थाना प्रभारी उत्तर अंजीश कुमार ने कहा कि चोरी की घटना संज्ञान में नहीं है तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
ओवरब्रिज के नीचे थाना उत्तर और रामगढ़ क्षेत्र में रखे चार खोखो के तख्ते निकालकर उसके अंदर रखे सामान को चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी सुबह हो सकी। पीड़ित ने थाना पुलिस को तहरीर दी है।
थाना उत्तर के दयाल नगर निवासी भूरा बजरंगी रैपुरा रोड के सामने ओवरब्रिज के नीचे एक होटल चलाते है। वहां उनका एक खोखा रखा है। रात को वह खोखा बंद करके घर चले गए थे। देररात चोरों ने खोखे का पीछे से तख्ता निकाल गुल्लक और चार्जर सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। गुल्लक में 1800 रुपये बताए हैं। चोरी की घटना की जानकारी होने पर डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस ने जांच की है। वहीं पीड़ित ने चोरी को लेकर थाना रामगढ़ में शिकायती पत्र सौंपा है। चंद कदमों की दूरी पर एक पेट्रोल पंप पर थाना रामगढ़ के सैलई निवासी अजीत का खोखा है। चोरों ने उनके खोखे से सिगरेट की चार डिब्बी, 400 रुपये, नमकीन-बिस्कुट ले उड़े। उन्होंने 1200 रुपये नुकसान होना बताया है। वहीं, थाना उत्तर के कोटला चुंगी चौराहा पर सोनू डोसा वाले और एक अन्य खोखा का पीछे से तख्ता निकाल चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। थाना प्रभारी उत्तर अंजीश कुमार ने कहा कि चोरी की घटना संज्ञान में नहीं है तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
