{"_id":"694595d2544a3080250ec797","slug":"the-lake-at-kapavali-will-be-developed-as-an-eco-tourism-destination-firozabad-news-c-169-1-mt11005-163402-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: कपावली स्थित झील को ईको टूरिज्म के रूप में किया जाएगा विकसित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: कपावली स्थित झील को ईको टूरिज्म के रूप में किया जाएगा विकसित
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:43 PM IST
विज्ञापन
-कपावली झील का निरीक्षण करते डीएम व अन्य अधिकारी। स्रोत विभाग
विज्ञापन
फिरोजाबाद। डीएम रमेश रंजन ने सिक्सलेन हाइवे के किनारे ग्राम पंचायत नैपई के मजरा कपावली में स्थित सात हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैली झील को ईको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिक्सलेन हाइवे से करीब 300 मीटर दूर इस झील पर काफी काम कराया जाएगा। डीएम ने ग्राम प्रधान के साथ-साथ ग्रामीणों से वार्ता की। इसके बाद पचवान एवं बैंदी का भी निरीक्षण किया। फेज 1 के तहत जो जमीन शेष है उसका शीघ्र ही अधिग्रहण किया जाएगा। इस दौरान नगर आयुक्त गुंजन द्विवेदी,एडीएम विशु राजा, नगर मजिस्ट्रेट विनोद पांडेय के साथ तहसीलदार एवं क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद थे। संवाद
कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की
फिरोजाबाद। डीएम रमेश रंजन ने समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। समाज कल्याण अधिकारी को वृद्धाश्रम का निरंतर निरीक्षण की हिदायत दी। वृद्धजनों को गरम कपड़े मुहैया कराए जाएं। विभिन्न पेंशन योजनाओं की समीक्षा के दौरान नवीन आवेदनों को स्वीकृत करने के निर्देश दिए। छात्रवृत्ति योजना में 21578 आवेदन किया है। 978 आवेदन निरस्त किए गए। अन्य पेंशन योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। संवाद
Trending Videos
कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की
फिरोजाबाद। डीएम रमेश रंजन ने समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। समाज कल्याण अधिकारी को वृद्धाश्रम का निरंतर निरीक्षण की हिदायत दी। वृद्धजनों को गरम कपड़े मुहैया कराए जाएं। विभिन्न पेंशन योजनाओं की समीक्षा के दौरान नवीन आवेदनों को स्वीकृत करने के निर्देश दिए। छात्रवृत्ति योजना में 21578 आवेदन किया है। 978 आवेदन निरस्त किए गए। अन्य पेंशन योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
