{"_id":"6944694ecfa42fecaa0855fa","slug":"the-water-level-in-the-nandpur-canal-has-dropped-deepening-the-water-crisis-firozabad-news-c-169-1-sagr1025-163284-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: नंदपुर नहर में घटा जलस्तर, गहरा रहा पानी का संकट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: नंदपुर नहर में घटा जलस्तर, गहरा रहा पानी का संकट
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Fri, 19 Dec 2025 02:21 AM IST
विज्ञापन
फोटो 12बृहस्पतिवार को नंदपुर स्थित इंटेक प्लांट पर अधिकारियों से जलापूर्ति के सबंध में बा
- फोटो : photo
विज्ञापन
फिरोजाबाद। जेडाझाल परियोजना झालगोपालपुर से गंगाजल आपूर्ति में कटौती से कांच नगरी में पेयजल संकट दिनों दिन गहराता जा रहा है। खरपतवार और सिल्ट की वजह से जेडाझाल और नवीन नंदपुर नहर में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा है। नंदपुर नहर में कम हो रहे जलस्तर के कारण निगम के जलकल विभाग में भी खलबली मची हुई है। नगर विधायक मनीष असीजा ने पेयजल संकट से निपटने को शासन को अवगत कराया है ताकि पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से हो सके।
जेड़ाझाल परियोजना के सिरे झाल गोपालपुर से जुड़ी नंदपुर नहर में एक सप्ताह से पानी की कटौती बृहस्पतिवार को भी जारी रही। साढ़े चार से पांच फीट नियमित पानी की आपूर्ति वाली नहर में तीन फीट पानी आ रहा है। इससे इंटेक प्लांट का संचालन भी प्रभावित होने लगा है। पर्याप्त पानी की कमी से पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में आपूर्ति प्रभावित है। जलकल सूत्रों के अनुसार घरों में सुबह और शाम की पाली में महज 30-30 मिनट की पानी की सप्लाई दी जा रही है। यदि एक-दो दिन में नंदपुर नहर में जलस्तर नहीं बढ़ा तो शहर में पेयजल समस्या गहराने के आसार बनेेंगे। वहीं नंदपुर नहर में जलापूर्ति में हो रही कटौती के मद्देनजर निगम के जलकल और जल निगम द्वारा सिंचाई विभाग को पत्र लिखा है। नहर में जलस्तर बढ़ाने की मांग की गई है।
-- -- --
शासन तक पहुंचा पानी संकट का मामला
गहरा रहे पेयजल संकट की गूंज शासन तक पहुंच गई है। सदर विधायक मनीष असीजा ने सिंचाई विभाग के स्थानीय अफसरों के अलावा प्रमुख सचिव सिंचाई अनिल कुमार को भी फोन करके वस्तुस्थिति की जानकारी दी। इंटेक प्लांट पर जाकर निरीक्षण भी किया। इस संबंध में नगर निगम के एक्सईएन जलकल से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हो सका।
-- -- -- --
एक पाली में ही पानी आपूर्ति पर मंथन
नंदपुर नहर में जलस्तर कम होने एवं इंटेक प्लांट और डब्ल्यूटीपी से पर्याप्त पानी की सप्लाई नहीं मिलने के कारण नगर निगम प्रशासन एक शिफ्ट में पानी आपूर्ति पर मंथन कर रहा है ताकि अंतिम छोर तक पानी को पहुंचाया जा सके।
-- -- -- -
शिकायतों की संख्या भी बढ़ी
पानी का संकट लोगों पर भारी पड़ रहा है। निगम के कंट्रोल रूम एवं अफसर-कर्मचारियों के फोन की घंटियां भी बजने लगीं हैं। कंट्रोल रूम में 19 शिकायतें दर्ज की गई।
-- -- -- --
झील में भी पानी हुआ कम-
आपात स्थिति से निपटने को निगम द्वारा इंटेक प्लांट पर करीब 21 मीटर गहराई वाली झील का निर्माण कराया गया है। जानकारी के अनुसार जेडाझाल से पानी आपूर्ति बाधित होने से नंदपुर झील में भी महज नौ मीटर पानी रह गया है।
-- -- -- --
वर्जन खरपतवार और सिल्ट के कारण जेड़ाझाल झालगोपालपुर से ही पानी की कटौती हो रही है। समस्या निदान के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए सिंचाई विभाग को पत्र लिखा गया है। - वीरेद्र सिंह, सहायक अभियंता, सिंचाई विभाग
Trending Videos
जेड़ाझाल परियोजना के सिरे झाल गोपालपुर से जुड़ी नंदपुर नहर में एक सप्ताह से पानी की कटौती बृहस्पतिवार को भी जारी रही। साढ़े चार से पांच फीट नियमित पानी की आपूर्ति वाली नहर में तीन फीट पानी आ रहा है। इससे इंटेक प्लांट का संचालन भी प्रभावित होने लगा है। पर्याप्त पानी की कमी से पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में आपूर्ति प्रभावित है। जलकल सूत्रों के अनुसार घरों में सुबह और शाम की पाली में महज 30-30 मिनट की पानी की सप्लाई दी जा रही है। यदि एक-दो दिन में नंदपुर नहर में जलस्तर नहीं बढ़ा तो शहर में पेयजल समस्या गहराने के आसार बनेेंगे। वहीं नंदपुर नहर में जलापूर्ति में हो रही कटौती के मद्देनजर निगम के जलकल और जल निगम द्वारा सिंचाई विभाग को पत्र लिखा है। नहर में जलस्तर बढ़ाने की मांग की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शासन तक पहुंचा पानी संकट का मामला
गहरा रहे पेयजल संकट की गूंज शासन तक पहुंच गई है। सदर विधायक मनीष असीजा ने सिंचाई विभाग के स्थानीय अफसरों के अलावा प्रमुख सचिव सिंचाई अनिल कुमार को भी फोन करके वस्तुस्थिति की जानकारी दी। इंटेक प्लांट पर जाकर निरीक्षण भी किया। इस संबंध में नगर निगम के एक्सईएन जलकल से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हो सका।
एक पाली में ही पानी आपूर्ति पर मंथन
नंदपुर नहर में जलस्तर कम होने एवं इंटेक प्लांट और डब्ल्यूटीपी से पर्याप्त पानी की सप्लाई नहीं मिलने के कारण नगर निगम प्रशासन एक शिफ्ट में पानी आपूर्ति पर मंथन कर रहा है ताकि अंतिम छोर तक पानी को पहुंचाया जा सके।
शिकायतों की संख्या भी बढ़ी
पानी का संकट लोगों पर भारी पड़ रहा है। निगम के कंट्रोल रूम एवं अफसर-कर्मचारियों के फोन की घंटियां भी बजने लगीं हैं। कंट्रोल रूम में 19 शिकायतें दर्ज की गई।
झील में भी पानी हुआ कम-
आपात स्थिति से निपटने को निगम द्वारा इंटेक प्लांट पर करीब 21 मीटर गहराई वाली झील का निर्माण कराया गया है। जानकारी के अनुसार जेडाझाल से पानी आपूर्ति बाधित होने से नंदपुर झील में भी महज नौ मीटर पानी रह गया है।
वर्जन खरपतवार और सिल्ट के कारण जेड़ाझाल झालगोपालपुर से ही पानी की कटौती हो रही है। समस्या निदान के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए सिंचाई विभाग को पत्र लिखा गया है। - वीरेद्र सिंह, सहायक अभियंता, सिंचाई विभाग
