{"_id":"5f42c80a8ebc3e3cff2ec142","slug":"accident-ghatampur-news-knp578443835","type":"story","status":"publish","title_hn":"बारिश में दीवारें गिरीं, वृद्धा और किशोरी घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बारिश में दीवारें गिरीं, वृद्धा और किशोरी घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
घाटमपुर। शनिवार की रात और रविवार की सुबह हुई बारिश के दौरान कस्बा घाटमपुर और स्योंदी-ललईंपुर गांवों में दीवारें गिरने से एक वृद्धा और एक किशोरी घायल हो गईं। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पहली घटना रविवार की भोर पहर घाटमपुर कस्बे के मोहल्ला तकिया (नगर पालिका रोड) पर हुई, जहां बारिश में भीगी दीवार गिरने से कमरे की छत भी ढह गई। इस दौरान कमरे में मौजूद मरहूम जाहिद की पत्नी कल्लो (65) मलबे में दब गई। जानकारी होने पर पड़ोसी दौड़े और उसे जल्दी से बाहर निकाला। हादसे ेमं महिला के बच्चे बाल-बाल बच गए। घायल कल्लो ने बताया कि मकान के पास एक नर्सिंग होम संचालक निर्माण कार्य करवा रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने मकान की नींव के पास गड्ढा खोदवाया था। पानी भरने से उसकी दीवार भरभरा कर गिर गई। सूचना पर पहुंचे राजस्व लेखपाल आरके दुबे ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही घायल महिला के इलाज और भोजन की व्यवस्था कराई। बताया कि रिपोर्ट तहसीलदार को प्रेषित की है।
वहीं, दूसरी घटना स्योंदी-ललईंपुर गांव में हुई। यहां पर देवीप्रसाद कश्यप के मकान की कच्ची दीवार बारिश के पानी में भीगने के बाद गिर गई। हादसा रविवार की दोपहर हुआ। देवीप्रसाद की पुत्री जया (16) घायल हो गई। गांववालों ने बताया कि जया को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया।
Trending Videos
पहली घटना रविवार की भोर पहर घाटमपुर कस्बे के मोहल्ला तकिया (नगर पालिका रोड) पर हुई, जहां बारिश में भीगी दीवार गिरने से कमरे की छत भी ढह गई। इस दौरान कमरे में मौजूद मरहूम जाहिद की पत्नी कल्लो (65) मलबे में दब गई। जानकारी होने पर पड़ोसी दौड़े और उसे जल्दी से बाहर निकाला। हादसे ेमं महिला के बच्चे बाल-बाल बच गए। घायल कल्लो ने बताया कि मकान के पास एक नर्सिंग होम संचालक निर्माण कार्य करवा रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने मकान की नींव के पास गड्ढा खोदवाया था। पानी भरने से उसकी दीवार भरभरा कर गिर गई। सूचना पर पहुंचे राजस्व लेखपाल आरके दुबे ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही घायल महिला के इलाज और भोजन की व्यवस्था कराई। बताया कि रिपोर्ट तहसीलदार को प्रेषित की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, दूसरी घटना स्योंदी-ललईंपुर गांव में हुई। यहां पर देवीप्रसाद कश्यप के मकान की कच्ची दीवार बारिश के पानी में भीगने के बाद गिर गई। हादसा रविवार की दोपहर हुआ। देवीप्रसाद की पुत्री जया (16) घायल हो गई। गांववालों ने बताया कि जया को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया।
