{"_id":"5f4412738ebc3e3cb75e5969","slug":"accident-ghatampur-news-knp5786370199","type":"story","status":"publish","title_hn":"दीवार के मलबे में दबकर युवती की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दीवार के मलबे में दबकर युवती की मौत
विज्ञापन
accident
- फोटो : GHATAMPUR
विज्ञापन
घाटमपुर/पतारा। क्षेत्र के चतुरीपुर (पतारा) गांव में शनिवार रात दीवार गिरने से एक युवती की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार विजय यादव ने मृतका के परिजनों को शासन से दी जाने वाली सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया।
गांव निवासी कैलाश उर्फ विमल सविता ने बताया कि शनिवार रात वह परिवार के साथ मकान के छप्पर के नीचे लेटा था। रात में 9 बजे के आसपास उसकी बेटी दीपाली (18) चारपाई से उठी। तभी, पड़ोसी हरिभजन यादव के मकान की गारे से बनी ईंटों की पुरानी दीवार अचानक ढह गई। दीपाली दीवार के मलबे में दब गई।
घटना की जानकारी होने पर पड़ोसी और गांव के लोग दौड़े, जल्दी से मलबा हटाकर दीपाली को बाहर निकाला गया। सीएचसी पतारा ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया। देररात शहर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन रात में शव को वापस गांव ले आए।
रविवार की दोपहर तहसीलदार विजय यादव चतुरीपुर गांव पहुंचे। मौके की जांच-पड़ताल करने के साथ उन्होंने दीपाली के परिजनों को ढांढस बंधाया। गांव निवासी शिक्षक श्रीकृष्ण यादव ने बताया कि दीपाली बीएससी की पढ़ाई कर रही थी और प्रतिभाशाली छात्रा थी।
Trending Videos
गांव निवासी कैलाश उर्फ विमल सविता ने बताया कि शनिवार रात वह परिवार के साथ मकान के छप्पर के नीचे लेटा था। रात में 9 बजे के आसपास उसकी बेटी दीपाली (18) चारपाई से उठी। तभी, पड़ोसी हरिभजन यादव के मकान की गारे से बनी ईंटों की पुरानी दीवार अचानक ढह गई। दीपाली दीवार के मलबे में दब गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की जानकारी होने पर पड़ोसी और गांव के लोग दौड़े, जल्दी से मलबा हटाकर दीपाली को बाहर निकाला गया। सीएचसी पतारा ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया। देररात शहर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन रात में शव को वापस गांव ले आए।
रविवार की दोपहर तहसीलदार विजय यादव चतुरीपुर गांव पहुंचे। मौके की जांच-पड़ताल करने के साथ उन्होंने दीपाली के परिजनों को ढांढस बंधाया। गांव निवासी शिक्षक श्रीकृष्ण यादव ने बताया कि दीपाली बीएससी की पढ़ाई कर रही थी और प्रतिभाशाली छात्रा थी।
