{"_id":"5f4d54ad8ebc3e41103b9903","slug":"accident-ghatampur-news-knp5799661125","type":"story","status":"publish","title_hn":"सड़क हादसों में पंद्रह लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सड़क हादसों में पंद्रह लोग घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
घाटमपुर/पतारा/सजेती (कानपुर)। सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाों में पंद्रह लोग घायल हो गए। इनमें सात को इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है।
घाटमपुर के कानपुर रोड पर कूष्मांडा देवी मंदिर के पास सवारियों से भरा ई-रिक्शा ट्रक की चपेट में आ गया। ई रिक्शा पर सवार ज्योति सिंह (20), शांती देवी शर्मा (22) उसकी बहन रश्मी (15), श्रेया शर्मा (10) और गुनगुन दीक्षित (14) के अलावा ई रिक्शा चालक स्वरूप (25) घायल हो गए। सभी को सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया गया जहां से ज्योति, श्रेया और रिक्शा चालक स्वरूप को कानपुर रेफर किया गया है। युवतियां कूष्मांडा देवी मंदिर में दर्शन करने जा रही थीं।
वहीं, दूसरा हादसा कस्बा पतारा में हुआ। रेलवे स्टेशन रोड के सामने ई रिक्शा को ओवरटेक करने के प्रयास में सवारियों से भरी वैन पलट गई। होमगार्ड जवान ओमप्रकाश यादव निवासी एकघरा (बिधनू), संगीता (37) निवासी खाड़ेपुर (तरगांव), जगन्नाथ (30) निवासी दिवली, ई रिक्शा चालक नरेश (33), आशू (20) और संजय कुमार यादव (23) निवासी मोमिनपुर (तरगांव) समेत सात लोग घायल हो गए। चालक नरेश, होमगार्ड ओमप्रकाश और जगन्नाथ को सीएचसी से कानपुर रेफर किया गया है।
वहीं, रविवार रात धरमपुर बंबा के पास ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार तीन युवक अभयप्रताप सिंंह (20) और आकाश शर्मा (19) निवासी सरांय (पतारा) के अलावा सूर्यांश (25) निवासी जैनपुर (कानपुर देहात) घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर किया गया। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। हैलट अस्पताल में अभय प्रताप की मौत हो गई।
वहीं सजेती थानाक्षेत्र के अनूपुर मोड़ के पास वैन की चपेट में आने से बाइक सवार ओम प्रकाश (45) निवासी कजियाना (हमीरपुर) घायल हो गया। उसकी बाइक वैन के नीचे दब गई। ओमप्रकाश को सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया गया जहां से उसे घर भेज दिया गया। बाइक चालक हेलमेट लगाए था।
Trending Videos
घाटमपुर के कानपुर रोड पर कूष्मांडा देवी मंदिर के पास सवारियों से भरा ई-रिक्शा ट्रक की चपेट में आ गया। ई रिक्शा पर सवार ज्योति सिंह (20), शांती देवी शर्मा (22) उसकी बहन रश्मी (15), श्रेया शर्मा (10) और गुनगुन दीक्षित (14) के अलावा ई रिक्शा चालक स्वरूप (25) घायल हो गए। सभी को सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया गया जहां से ज्योति, श्रेया और रिक्शा चालक स्वरूप को कानपुर रेफर किया गया है। युवतियां कूष्मांडा देवी मंदिर में दर्शन करने जा रही थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, दूसरा हादसा कस्बा पतारा में हुआ। रेलवे स्टेशन रोड के सामने ई रिक्शा को ओवरटेक करने के प्रयास में सवारियों से भरी वैन पलट गई। होमगार्ड जवान ओमप्रकाश यादव निवासी एकघरा (बिधनू), संगीता (37) निवासी खाड़ेपुर (तरगांव), जगन्नाथ (30) निवासी दिवली, ई रिक्शा चालक नरेश (33), आशू (20) और संजय कुमार यादव (23) निवासी मोमिनपुर (तरगांव) समेत सात लोग घायल हो गए। चालक नरेश, होमगार्ड ओमप्रकाश और जगन्नाथ को सीएचसी से कानपुर रेफर किया गया है।
वहीं, रविवार रात धरमपुर बंबा के पास ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार तीन युवक अभयप्रताप सिंंह (20) और आकाश शर्मा (19) निवासी सरांय (पतारा) के अलावा सूर्यांश (25) निवासी जैनपुर (कानपुर देहात) घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर किया गया। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। हैलट अस्पताल में अभय प्रताप की मौत हो गई।
वहीं सजेती थानाक्षेत्र के अनूपुर मोड़ के पास वैन की चपेट में आने से बाइक सवार ओम प्रकाश (45) निवासी कजियाना (हमीरपुर) घायल हो गया। उसकी बाइक वैन के नीचे दब गई। ओमप्रकाश को सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया गया जहां से उसे घर भेज दिया गया। बाइक चालक हेलमेट लगाए था।
