{"_id":"5f51439d8ebc3e54bf2cb1c0","slug":"bike-collides-with-tree-dead-cousin-ghatampur-news-knp580556949","type":"story","status":"publish","title_hn":"पेड़ से टकराई बाइक, मौसेरे भाइयों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पेड़ से टकराई बाइक, मौसेरे भाइयों की मौत
विज्ञापन
Bike collides with tree, dead cousin
- फोटो : GHATAMPUR
विज्ञापन
भीतरगांव (घाटमपुर)। थाना साढ़ के मथुरापुर मोड़ के निकट बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने पर दो युवकों की मौत हो गई। दोनों रिश्ते में मौसेरे भाई थे और अपनी बुआ के घर कानपुर जा रहे थे। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है।
कस्बा असोथर, फतेहपुर निवासी बच्छराज निषाद का पुत्र शिवम निषाद (17) अपने मौसेरे भाई महेंद्र निषाद (18) पुत्र रामआसरे के साथ बाइक से अपनी बुआ के घर कानपुर जा रहा था। बाइक जैसे ही जहानाबाद-साढ़ मार्ग स्थित मथुरापुर मोड़ के पास पहुंची तभी बाइक अनियंत्रित होकर खड्ड में घुसने के बाद खड़े पेड़ से जा टकराई। दोनों युवकों के सिर पेड़ पर टकरा गए। बाइक चालक शिवम हेलमेट लगाए था पर पेड़ से टक्कर होने के बाद उसका हेलमेट छिटककर दूर जा गिरा। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बिरहर पुलिस चौकी के सिपाहियों अभिमन्यु सिंह और राहुल कुमार ने उन्हें तुरंत सीएचसी पहुंचाया। जहां परीक्षण के बाद डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। चौकी इंचार्ज विनोद कुमार राणा ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना देने के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
भाई के साथ ही जिगरी दोस्त थे दोनों
भीतरगांव (घाटमपुर)। बिरहर पुलिस चौकी क्षेत्र में हुए हादसे में मृत युवक शिवम और महेंद्र मौसेरे भाई होने के साथ ही आपस में जिगरी दोस्त भी थे। सूचना पर आए परिजनों का हाल-बेहाल था। शिवम की मां तारावती और दादी राजरानी बार-बार पछाड़ खाकर गिर रही थीं। जबकि, महेंद्र का पिता नन्हका निषाद भी बेटे के गम में बेसुध हो रहा था। परिजनों ने बताया कि उनका मकान थाना असोथर के बगल में है। दोनों बच्चे अपने पिता और परिजनों के साथ घर के कामकाज और खेतीबाड़ी में हाथ बंटाते थे।
Trending Videos
कस्बा असोथर, फतेहपुर निवासी बच्छराज निषाद का पुत्र शिवम निषाद (17) अपने मौसेरे भाई महेंद्र निषाद (18) पुत्र रामआसरे के साथ बाइक से अपनी बुआ के घर कानपुर जा रहा था। बाइक जैसे ही जहानाबाद-साढ़ मार्ग स्थित मथुरापुर मोड़ के पास पहुंची तभी बाइक अनियंत्रित होकर खड्ड में घुसने के बाद खड़े पेड़ से जा टकराई। दोनों युवकों के सिर पेड़ पर टकरा गए। बाइक चालक शिवम हेलमेट लगाए था पर पेड़ से टक्कर होने के बाद उसका हेलमेट छिटककर दूर जा गिरा। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बिरहर पुलिस चौकी के सिपाहियों अभिमन्यु सिंह और राहुल कुमार ने उन्हें तुरंत सीएचसी पहुंचाया। जहां परीक्षण के बाद डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। चौकी इंचार्ज विनोद कुमार राणा ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना देने के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाई के साथ ही जिगरी दोस्त थे दोनों
भीतरगांव (घाटमपुर)। बिरहर पुलिस चौकी क्षेत्र में हुए हादसे में मृत युवक शिवम और महेंद्र मौसेरे भाई होने के साथ ही आपस में जिगरी दोस्त भी थे। सूचना पर आए परिजनों का हाल-बेहाल था। शिवम की मां तारावती और दादी राजरानी बार-बार पछाड़ खाकर गिर रही थीं। जबकि, महेंद्र का पिता नन्हका निषाद भी बेटे के गम में बेसुध हो रहा था। परिजनों ने बताया कि उनका मकान थाना असोथर के बगल में है। दोनों बच्चे अपने पिता और परिजनों के साथ घर के कामकाज और खेतीबाड़ी में हाथ बंटाते थे।

Bike collides with tree, dead cousin- फोटो : GHATAMPUR
