{"_id":"5f4ea1f48ebc3e53a9766997","slug":"corona-ghatampur-news-knp580164764","type":"story","status":"publish","title_hn":"एक महिला की मौत, 26 और पॉजिटिव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एक महिला की मौत, 26 और पॉजिटिव
विज्ञापन
विज्ञापन
घाटमपुर(कानपुर)। क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को सीएचसी घाटमपुर में एक महिला की मौत हो गई। जांच में वह कोरोना संक्रमित पाई गई थी। वहीं, छह अन्य लोग पॉजिटिव पाए गए। इधर, भीतरगांव सीएचसी क्षेत्र में एक ही दिन में 19 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि, पतारा क्षेत्र में एक गांव की आशा कार्यकर्ता संक्रमित मिली।
घाटमपुर सीएचसी के डा.पवन सचान ने बताया कि मंगलवार को सीएचसी में बिधनू क्षेत्र की पिपरगवां गांव निवासी एक बीमार महिला इलाज कराने आई थी। घाटमपुर इलाके में उसकी किसी गांव में रिश्तेदारी है। बताया कि अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गई। मौत के बाद कोरोना जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अलावा कुल 154 अन्य जांचें की गईं। इनमें कस्बा घाटमपुर के आछी मोहाल में 02, जबकि, मोहल्ला शिवपुरी, कृष्णा नगर और चंदनपुर गांव में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिले।
पतारा सीएचसी के अधीक्षक डा.नीरज सचान ने बताया कि मंगलवार को क्षेत्र के बरनांव गांव में कैंप लगाकर कुल 136 लोगों की जांच की गई। इनमें गांव की आशा कार्यकर्ता की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे आइसोलेट कराया गया है। भीतरगांव सीएचसी के डा.मनीष तिवारी ने बताया कि मंगलवार को सीएचसी परिसर में 65 लोगों की जांच की गई। इनमें चार लोगों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं क्षेत्र के चिरली गांव में लगे कैंप में कुल 128 जांचें हुईं जिनमें 15 लोग संक्रमित मिले।
फोटो- 01 जीटीआरपी1-पतारा के बरनांव गांव में कोरोना की जांच कराते लोग।
Trending Videos
घाटमपुर सीएचसी के डा.पवन सचान ने बताया कि मंगलवार को सीएचसी में बिधनू क्षेत्र की पिपरगवां गांव निवासी एक बीमार महिला इलाज कराने आई थी। घाटमपुर इलाके में उसकी किसी गांव में रिश्तेदारी है। बताया कि अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गई। मौत के बाद कोरोना जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अलावा कुल 154 अन्य जांचें की गईं। इनमें कस्बा घाटमपुर के आछी मोहाल में 02, जबकि, मोहल्ला शिवपुरी, कृष्णा नगर और चंदनपुर गांव में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
पतारा सीएचसी के अधीक्षक डा.नीरज सचान ने बताया कि मंगलवार को क्षेत्र के बरनांव गांव में कैंप लगाकर कुल 136 लोगों की जांच की गई। इनमें गांव की आशा कार्यकर्ता की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे आइसोलेट कराया गया है। भीतरगांव सीएचसी के डा.मनीष तिवारी ने बताया कि मंगलवार को सीएचसी परिसर में 65 लोगों की जांच की गई। इनमें चार लोगों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं क्षेत्र के चिरली गांव में लगे कैंप में कुल 128 जांचें हुईं जिनमें 15 लोग संक्रमित मिले।
फोटो- 01 जीटीआरपी1-पतारा के बरनांव गांव में कोरोना की जांच कराते लोग।
