{"_id":"5f3c27578ebc3e3d1312511f","slug":"crime-ghatampur-news-knp5775163149","type":"story","status":"publish","title_hn":"बैंक के बाहर महिला से 20 हजार की टप्पेबाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बैंक के बाहर महिला से 20 हजार की टप्पेबाजी
विज्ञापन
विज्ञापन
घाटमपुर (कानपुर)। कस्बे के ग्रामीण बैंक में रुपये जमा करने गई एक महिला को टप्पेबाज युवक ने अपनी बातों में फंसाकर 20 हजार रुपये झटक लिए। युवक ने रुमाल में 50 हजार रुपये की गड्डी बंधी होने का झांसा दिया था।
कस्बे के मोहल्ला कूष्मांडा नगर निवासी राजेश कुमार साहू की पत्नी नीलम साहू ने बताया कि मंगलवार दोपहर कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित बड़ौदा ग्रामीण बैंक में खाते में 20 हजार रुपये जमा करने गई थी। बैंक के बाहर मिले एक युवक ने बातों ही बातों में फंसा लिय। उसने बताया कि वह 50 हजार रुपये जमा करने आया है लेकिन, जमा पर्ची भरना नहीं जानता है। नीलम ने जमा पर्ची लेकर भरनी शुरू की। तभी, युवक ने कहा कि 50 हजार रुपये की गड्डी अपने पास रख लें और अपने पास के 20 हजार रुपये उसे दे दें।
नीलम रुपयों के लालच में आ गई और वह बैंक के बाहर निकल आई। युवक ने उसे एक कोने में ले जाकर रुमाल में बंधी गड्डी थमाई और उससे 20 हजार रुपये लेकर चंपत हो गया। नीलम ने बैंक में जाकर जैसे ही रुमाल खोला तो उसके होश उड़ गए। रुमाल में नोटों की जगह कागज की गड्डी बंधी थी यह देख नीलम बदहवास हो गई। उसने बैंक के कर्मचारियों और बाहर तैनात होमगार्डों को घटना की जानकारी दी। काफी देर तक इधर-उधर तलाश की गई लेकिन, टप्पेबाज युवक का कहीं अतापता नहीं लगा। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया। कस्बा चौकी के दरोगा उमा सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
कस्बे के मोहल्ला कूष्मांडा नगर निवासी राजेश कुमार साहू की पत्नी नीलम साहू ने बताया कि मंगलवार दोपहर कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित बड़ौदा ग्रामीण बैंक में खाते में 20 हजार रुपये जमा करने गई थी। बैंक के बाहर मिले एक युवक ने बातों ही बातों में फंसा लिय। उसने बताया कि वह 50 हजार रुपये जमा करने आया है लेकिन, जमा पर्ची भरना नहीं जानता है। नीलम ने जमा पर्ची लेकर भरनी शुरू की। तभी, युवक ने कहा कि 50 हजार रुपये की गड्डी अपने पास रख लें और अपने पास के 20 हजार रुपये उसे दे दें।
विज्ञापन
विज्ञापन
नीलम रुपयों के लालच में आ गई और वह बैंक के बाहर निकल आई। युवक ने उसे एक कोने में ले जाकर रुमाल में बंधी गड्डी थमाई और उससे 20 हजार रुपये लेकर चंपत हो गया। नीलम ने बैंक में जाकर जैसे ही रुमाल खोला तो उसके होश उड़ गए। रुमाल में नोटों की जगह कागज की गड्डी बंधी थी यह देख नीलम बदहवास हो गई। उसने बैंक के कर्मचारियों और बाहर तैनात होमगार्डों को घटना की जानकारी दी। काफी देर तक इधर-उधर तलाश की गई लेकिन, टप्पेबाज युवक का कहीं अतापता नहीं लगा। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया। कस्बा चौकी के दरोगा उमा सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
