{"_id":"5f3f95d28ebc3e3d044039df","slug":"crime-ghatampur-news-knp577903128","type":"story","status":"publish","title_hn":"पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा
विज्ञापन
विज्ञापन
घाटमपुर। परास गांव में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली युवती के पिता ने उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
17 अगस्त को परास गांव निवासी रामखिलावन प्रजापति की पत्नी बीना देवी (23) ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतका का पति शराब ठेके में सेल्समैन है। घटना के समय घर पर मौजूद नहीं था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। घटना के तीन दिन बाद गुरुवार को बीना के पिता रामबाबू प्रजापति निवासी शंकर दयाल नगर अकबरपुर (कानपुर देहात) ने कोतवाली में बीना के पति, ससुर, जेठ और जेठानी समेत पांच लोगों के दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
बताया कि उसने पुत्री की शादी 17 अप्रैल 2019 को परास गांव निवासी रामखिलावन प्रजापति से की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल में अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर बीना को अक्सर प्रताड़ित किया जाने लगा। मिट्टी का तेल डालकर जला देने की भी धमकी दी गई। आरोप है कि घटना वाले दिन 17 अगस्त को ससुराल वालों ने बीना के साथ मारपीट की और हत्या करने के बाद लाश को फांसी पर लटका दिया। बताया कि बीना गर्भवती भी थी। कोतवाल सत्यदेव शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच सीओ रविकुमार सिंह कर रहे हैं।
Trending Videos
17 अगस्त को परास गांव निवासी रामखिलावन प्रजापति की पत्नी बीना देवी (23) ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतका का पति शराब ठेके में सेल्समैन है। घटना के समय घर पर मौजूद नहीं था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। घटना के तीन दिन बाद गुरुवार को बीना के पिता रामबाबू प्रजापति निवासी शंकर दयाल नगर अकबरपुर (कानपुर देहात) ने कोतवाली में बीना के पति, ससुर, जेठ और जेठानी समेत पांच लोगों के दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि उसने पुत्री की शादी 17 अप्रैल 2019 को परास गांव निवासी रामखिलावन प्रजापति से की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल में अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर बीना को अक्सर प्रताड़ित किया जाने लगा। मिट्टी का तेल डालकर जला देने की भी धमकी दी गई। आरोप है कि घटना वाले दिन 17 अगस्त को ससुराल वालों ने बीना के साथ मारपीट की और हत्या करने के बाद लाश को फांसी पर लटका दिया। बताया कि बीना गर्भवती भी थी। कोतवाल सत्यदेव शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच सीओ रविकुमार सिंह कर रहे हैं।
