{"_id":"5f4178998ebc3e3ccd347803","slug":"crime-ghatampur-news-knp5782672164","type":"story","status":"publish","title_hn":"साइड देने को लेकर दो पक्षों में मारपीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
साइड देने को लेकर दो पक्षों में मारपीट
विज्ञापन
विज्ञापन
भीतरगांव (घाटमपुर)। थाना साढ़ के असेनियां गांव के पास शनिवार दोपहर साइड देने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। एक पक्ष ने तीन लाख रुपये लूटे जाने का मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कस्बा जहानाबाद (फतेहपुर) निवासी प्रदीप सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर वह बोलेरो से कानपुर से जहानाबाद लौट रहा था। जहानाबाद निवासी निखिल गुप्ता भी था। असेनियां गांव के बाहर सड़क पर महोलिया गांव निवासी अवधेश, विवेक और रोहित यादव चार-पांच अन्य युवकों के साथ चार पहिया वाहन से आए और उसकी बोलेरो के आगे अपनी गाड़ी खड़ी कर दी। उनसे रास्ते से गाड़ी हटाने को कहा तो अवधेश और उसके भाइयों ने मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोप है कि जेब में पड़े तीन लाख रुपये छीन लिए बताया कि यह रुपये भैंस बिक्री के तगादे के थे।
इधर, दूसरे पक्ष का आरोप है कि झगड़ा साइड देने को लेकर हुआ। महोलिया गांव निवासी अवधेश यादव ने बताया कि वह भाई रोहित के साथ ट्रक पर आलू लादकर छत्तीसगढ़ जा रहा था। असेनियां गांव के मोड़ पर गाड़ी खरीब हो गई तो खड़ी कर दिया। इसी दौरान साइड देने को लेकर बोलेरो सवारों से कहासुनी हो गई। आरोप है कि बोलेरो सवारों ने फोन करके जहानाबाद से कई लोगों को बुला लिया इसके बाद ट्रक चालक अवधेश यादव पर लूटपाट करने का आरोप लगाने के साथ ही पकड़कर साढ़ थाने ले गए।
साढ़ थानाध्यक्ष प्रयाग नरायण बाजपेई ने बताया कि जहानाबाद (फतेहपुर) निवासी प्रदीप सिंह की तहरीर के आधार पर महोलिया गांव निवासी ट्रक चालक अवधेश यादव और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट, बलवा और लूट आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है, मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
कस्बा जहानाबाद (फतेहपुर) निवासी प्रदीप सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर वह बोलेरो से कानपुर से जहानाबाद लौट रहा था। जहानाबाद निवासी निखिल गुप्ता भी था। असेनियां गांव के बाहर सड़क पर महोलिया गांव निवासी अवधेश, विवेक और रोहित यादव चार-पांच अन्य युवकों के साथ चार पहिया वाहन से आए और उसकी बोलेरो के आगे अपनी गाड़ी खड़ी कर दी। उनसे रास्ते से गाड़ी हटाने को कहा तो अवधेश और उसके भाइयों ने मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोप है कि जेब में पड़े तीन लाख रुपये छीन लिए बताया कि यह रुपये भैंस बिक्री के तगादे के थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर, दूसरे पक्ष का आरोप है कि झगड़ा साइड देने को लेकर हुआ। महोलिया गांव निवासी अवधेश यादव ने बताया कि वह भाई रोहित के साथ ट्रक पर आलू लादकर छत्तीसगढ़ जा रहा था। असेनियां गांव के मोड़ पर गाड़ी खरीब हो गई तो खड़ी कर दिया। इसी दौरान साइड देने को लेकर बोलेरो सवारों से कहासुनी हो गई। आरोप है कि बोलेरो सवारों ने फोन करके जहानाबाद से कई लोगों को बुला लिया इसके बाद ट्रक चालक अवधेश यादव पर लूटपाट करने का आरोप लगाने के साथ ही पकड़कर साढ़ थाने ले गए।
साढ़ थानाध्यक्ष प्रयाग नरायण बाजपेई ने बताया कि जहानाबाद (फतेहपुर) निवासी प्रदीप सिंह की तहरीर के आधार पर महोलिया गांव निवासी ट्रक चालक अवधेश यादव और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट, बलवा और लूट आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है, मामले की जांच की जा रही है।
