{"_id":"5f4c01178ebc3e3d1f2a7c1b","slug":"crime-ghatampur-news-knp5797703121","type":"story","status":"publish","title_hn":"खनन माफिया ने दरोगा-सिपाही पर किया हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खनन माफिया ने दरोगा-सिपाही पर किया हमला
विज्ञापन
crime
- फोटो : GHATAMPUR
विज्ञापन
भीतरगांव (घाटमपुर)/कानपुर। साढ़ थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में रविवार दोपहर अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे थाने के दरोगा और सिपाही के ऊपर खनन माफिया ने हमला कर दिया। आरोप है कि लात-घूूंसों से दरोगा-सिपाही की पिटाई की गई। जिसमें दरोगा के हाथ की उंगली में फ्रैक्चर हो गया। घायल पुलिस कर्मियों का डाक्टरी परीक्षण कराने के साथ थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इधर, शाम को एसपी ग्रामीण बृजेश श्रीवास्तव साढ़ थाना पहुंचे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।
कस्बे के चिरली गांव में गांव पंचायत की ओर से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। उसकी पुराई के लिए मिट्टी की जरूरत है। मिट्टी पुराई कराने का ठेका चिरली गांव निवासी खनन माफिया कल्लू सिंह ने ले रखा है। रविवार दोपहर रसूलपुर गांव के पास मिट्टी की खोदाई कराने के बाद ट्रैक्टर ट्राली में भरवा रहा था। तभी, साढ़ चौकी इंचार्ज कृष्णमोहन हमराही सिपाही पंकज कुमार के साथ पहुंचे। मिट्टी खनन करवा रहे कल्लू सिंह से परमीशन दिखाने को कहा। उसने कहा मिट्टी सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य के लिए ले जाई जा रही है। इस बात पर दरोगा और सिपाही भड़क गए उन्होंने ट्रैक्टर-ट्राली को थाने ले चलने को कहा। तभी दोनों के बीच विवाद हो गया। पुलिस का आरोप है कि खनन माफिया कल्लू सिंह ने अपने हिस्ट्रीशीटर भाई रघुवीर सिंह और कुछ अन्य लोगों को बुला लिया और मारपीट कर दी।
इधर, जबतक थाने से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा तबतक खनन माफिया ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भाग निकले। पुलिस ने रसूलपुर से ट्राली और कुड़नी गांव के पास ट्रैक्टर बरामद कर लिया। थाना साढ़ में एसआई कृष्णमोहन की ओर से खनन माफिया कल्लू सिंह और उसके भाई रघुवीर सिंह समेत छह नामजद और पांच अज्ञात समेत 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
घाटमपुर सीओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि अवैध खनन की मौखिक सूचना पर पुलिस रसूलपुर गांव गई थी। बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें छापामार रही हैं।
Trending Videos
कस्बे के चिरली गांव में गांव पंचायत की ओर से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। उसकी पुराई के लिए मिट्टी की जरूरत है। मिट्टी पुराई कराने का ठेका चिरली गांव निवासी खनन माफिया कल्लू सिंह ने ले रखा है। रविवार दोपहर रसूलपुर गांव के पास मिट्टी की खोदाई कराने के बाद ट्रैक्टर ट्राली में भरवा रहा था। तभी, साढ़ चौकी इंचार्ज कृष्णमोहन हमराही सिपाही पंकज कुमार के साथ पहुंचे। मिट्टी खनन करवा रहे कल्लू सिंह से परमीशन दिखाने को कहा। उसने कहा मिट्टी सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य के लिए ले जाई जा रही है। इस बात पर दरोगा और सिपाही भड़क गए उन्होंने ट्रैक्टर-ट्राली को थाने ले चलने को कहा। तभी दोनों के बीच विवाद हो गया। पुलिस का आरोप है कि खनन माफिया कल्लू सिंह ने अपने हिस्ट्रीशीटर भाई रघुवीर सिंह और कुछ अन्य लोगों को बुला लिया और मारपीट कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर, जबतक थाने से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा तबतक खनन माफिया ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भाग निकले। पुलिस ने रसूलपुर से ट्राली और कुड़नी गांव के पास ट्रैक्टर बरामद कर लिया। थाना साढ़ में एसआई कृष्णमोहन की ओर से खनन माफिया कल्लू सिंह और उसके भाई रघुवीर सिंह समेत छह नामजद और पांच अज्ञात समेत 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
घाटमपुर सीओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि अवैध खनन की मौखिक सूचना पर पुलिस रसूलपुर गांव गई थी। बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें छापामार रही हैं।
