{"_id":"5f4ea08b8ebc3e539a7e6a98","slug":"crime-ghatampur-news-knp580164330","type":"story","status":"publish","title_hn":"वृद्धा ने गोली मारकर जान दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वृद्धा ने गोली मारकर जान दी
विज्ञापन
विज्ञापन
सजेती/घाटमपुर (कानपुर)। मंगलवार दोपहर थाना सजेती के मवई भच्छन गांव में बीमारी से परेशान वृद्धा ने खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि वह गठिया की बीमारी से परेशान थी। सजेती एसओ के साथ सीओ रवि सिंह भी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। मौके से तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मवई-भच्छन गांव निवासी राजेंद्र सिंह चौहान पुराने जमींदार हैं। उनकी पत्नी सुधा सिंह (70) ने मंगलवार दोपहर करीब 1.30 बजे कमरे के अंदर खुद को तमंचे से गोली मार ली। गोली सुधा सिंह के सीने को पार कर गई। कमरे के अंदर से गोली चलने की आवाज सुनकर राजेंद्र सिंह भागकर पहुंचे तो सुधा सिंह जमीन पर पड़ी तड़प रही थीं और बगल में ही तमंचा पड़ा था। सुधा सिंह को वाहन में लादकर तत्काल सीएचसी घाटमपुर ले जाया गया जहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजन शव गांव ले गए और पुलिस को सूचना दी। वृद्धा के गोली मारकर जान देने की सूचना पर सजेती एसओ अमित कुमार मिश्रा और कुछ देर बाद ही सीओ घाटमपुर रवि सिंह भी पहुंच गए। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया और टीम ने जांच-पड़ताल की। एसओ ने बताया कि फोरेंसिक टीम के अनुसार सुधा सिंह ने खुद ही तमंचे से अपने सीने में गोली मारकर आत्महत्या की है। मौेके से एक तमंचा और 38 बोर का कारतूस भी बरामद हुआ है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की है।
बहन की बेटी को लिया था गोद
राजेंद्र सिंह के कोई संतान न होने पर उनकी पत्नी सुधा सिंह ने अपनी बहन की बेटी प्रीति सिंह को बचपन में ही गोद लेकर पालन-पोषण किया था। उन्होंने प्रीति की शादी भी खुद की थी। उनके दामाद प्रिय रंजन सिंह बिहार में रहकर नौकरी करते हैं। घटना के वक्त घर में सिर्फ तीन सदस्य मौजूद थे। पति राजेंद्र सिंह ने बताया कि सुधा सिंह काफी दिनों से बीमार चल रही थीं। इन दिनों वह मानसिक रूप से बीमार भी चल रही थीं। अनुमान है कि इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली। राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनके घर में तमंचा कहां से और कैसे आया, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
पति से पूछा था तमंचा चलता कैसे है
गोली मारकर खुदकुशी करने वाली वृद्धा सुधा सिंह (70) कुछ देर पहले ही तमंचा लेकर अपने पति के पास गई थीं और उनसे पूछा था कि यह चलता कैसे है। जिस पर पति राजेंद्रसिंह ने उन्हें वहां से जाने को कहकर पूछा था कि उन्हें तमंचा कहां मिला। इसके दस मिनट बाद ही कमरे के भीतर से गोली चलने की आवाज आई थी। सजेती थाना के मवई-भच्छन गांव निवासी राजेंद्र सिंह चौहान के पास डबल बैरल लाइसेंसी बंदूक है। ऐसे में उनके घर पर तमंचा कहां से और कैसे आया पुलिस इस बिंदु पर गहराई से जांच-पड़ताल कर रही है। सीओ रवि सिंह ने बताया कि घटना के समय घर पर सिर्फ सुधा सिंह, उनके पति राजेंद्र सिंह और विवाहिता बेटी प्रीति सिंह ही थे।
Trending Videos
मवई-भच्छन गांव निवासी राजेंद्र सिंह चौहान पुराने जमींदार हैं। उनकी पत्नी सुधा सिंह (70) ने मंगलवार दोपहर करीब 1.30 बजे कमरे के अंदर खुद को तमंचे से गोली मार ली। गोली सुधा सिंह के सीने को पार कर गई। कमरे के अंदर से गोली चलने की आवाज सुनकर राजेंद्र सिंह भागकर पहुंचे तो सुधा सिंह जमीन पर पड़ी तड़प रही थीं और बगल में ही तमंचा पड़ा था। सुधा सिंह को वाहन में लादकर तत्काल सीएचसी घाटमपुर ले जाया गया जहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजन शव गांव ले गए और पुलिस को सूचना दी। वृद्धा के गोली मारकर जान देने की सूचना पर सजेती एसओ अमित कुमार मिश्रा और कुछ देर बाद ही सीओ घाटमपुर रवि सिंह भी पहुंच गए। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया और टीम ने जांच-पड़ताल की। एसओ ने बताया कि फोरेंसिक टीम के अनुसार सुधा सिंह ने खुद ही तमंचे से अपने सीने में गोली मारकर आत्महत्या की है। मौेके से एक तमंचा और 38 बोर का कारतूस भी बरामद हुआ है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की है।
बहन की बेटी को लिया था गोद
राजेंद्र सिंह के कोई संतान न होने पर उनकी पत्नी सुधा सिंह ने अपनी बहन की बेटी प्रीति सिंह को बचपन में ही गोद लेकर पालन-पोषण किया था। उन्होंने प्रीति की शादी भी खुद की थी। उनके दामाद प्रिय रंजन सिंह बिहार में रहकर नौकरी करते हैं। घटना के वक्त घर में सिर्फ तीन सदस्य मौजूद थे। पति राजेंद्र सिंह ने बताया कि सुधा सिंह काफी दिनों से बीमार चल रही थीं। इन दिनों वह मानसिक रूप से बीमार भी चल रही थीं। अनुमान है कि इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली। राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनके घर में तमंचा कहां से और कैसे आया, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
पति से पूछा था तमंचा चलता कैसे है
गोली मारकर खुदकुशी करने वाली वृद्धा सुधा सिंह (70) कुछ देर पहले ही तमंचा लेकर अपने पति के पास गई थीं और उनसे पूछा था कि यह चलता कैसे है। जिस पर पति राजेंद्रसिंह ने उन्हें वहां से जाने को कहकर पूछा था कि उन्हें तमंचा कहां मिला। इसके दस मिनट बाद ही कमरे के भीतर से गोली चलने की आवाज आई थी। सजेती थाना के मवई-भच्छन गांव निवासी राजेंद्र सिंह चौहान के पास डबल बैरल लाइसेंसी बंदूक है। ऐसे में उनके घर पर तमंचा कहां से और कैसे आया पुलिस इस बिंदु पर गहराई से जांच-पड़ताल कर रही है। सीओ रवि सिंह ने बताया कि घटना के समय घर पर सिर्फ सुधा सिंह, उनके पति राजेंद्र सिंह और विवाहिता बेटी प्रीति सिंह ही थे।
