{"_id":"609126d88ebc3e8dc506fec2","slug":"ghatampur-panchayat-chunav-result-2021-updates","type":"story","status":"publish","title_hn":"घाटमपुर पंचायत चुनाव: सबसे बड़े अंतर से जीतीं प्रधान कोमल, प्रतिद्वंद्वी को 1273 वोटों से हराया ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
घाटमपुर पंचायत चुनाव: सबसे बड़े अंतर से जीतीं प्रधान कोमल, प्रतिद्वंद्वी को 1273 वोटों से हराया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 04 May 2021 04:20 PM IST
विज्ञापन
नवनिर्वाचित प्रधान कोमल यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
घाटमपुर में भीतरगांव विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत हाजीपुर कदीम से प्रधान बनीं कोमल यादव ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 1273 वोटों के भारी भरकम अंतर से हराया। दावा है कि पूरे जिले में जीत का यह सबसे बड़ा अंतर है। कोमल को 1538 वोट (83.59 प्रतिशत) मिले, जबकि उनके नजदीक रहीं रामकली यादव को महज 265 वोट ही मिले।
यह भी कहा जा रहा कि 22 साल की कोमल सबसे कम उम्र की प्रधान हैं। चार मई 2017 को बहू बनकर गांव आईं कोमल और उनके पति नीरज यादव कहते हैं कि गांव में उच्च कोटि का विकास करना ही उनका संकल्प है। ताकि प्रदेश में हाजीपुर कदीम गांव की अलग पहचान बने।
Trending Videos
यह भी कहा जा रहा कि 22 साल की कोमल सबसे कम उम्र की प्रधान हैं। चार मई 2017 को बहू बनकर गांव आईं कोमल और उनके पति नीरज यादव कहते हैं कि गांव में उच्च कोटि का विकास करना ही उनका संकल्प है। ताकि प्रदेश में हाजीपुर कदीम गांव की अलग पहचान बने।
विज्ञापन
विज्ञापन
