{"_id":"609266bc8ebc3eb92d46abdf","slug":"ghatampur-panchayat-chunav-result-updates","type":"story","status":"publish","title_hn":"घाटमपुर पंचायत चुनाव: 22 साल की प्रधान कोमल का दावा, बदलेंगी गांव की तस्वीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
घाटमपुर पंचायत चुनाव: 22 साल की प्रधान कोमल का दावा, बदलेंगी गांव की तस्वीर
राघवेंद्र सिंह यादव, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 05 May 2021 03:08 PM IST
सार
प्रधान कोमल यादव ने गांव की तस्वीर बदलने की बात कही है। भीतरगांव विकास खंड की ग्राम पंचायत हाजीपुर कदीम की आबादी छह हजार के आसपास है
विज्ञापन
कोमल यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
घाटमपुर में भीतरगांव विकास खंड क्षेत्र के हाजीपुर कदीम निवासी कोमल यादव जिस उम्र में चुनाव लड़कर गांव की मुखिया बनी, वह उम्र ‘लड़कपन’ की कही जाती है। इरादों की पक्की कोमल यादव न सिर्फ ससुराल में प्रधान बनीं बल्कि 22 वर्ष की उम्र में महिलाओं में सबसे बड़ी जीत (1273 वोटों का अंतर) हासिल करने का इतिहास भी रच दिया।
प्रधान कोमल यादव ने गांव की तस्वीर बदलने की बात कही है। भीतरगांव विकास खंड की ग्राम पंचायत हाजीपुर कदीम की आबादी छह हजार के आसपास है। इस गांव में धरमपुर, मुल्लाखेड़ा, घुरुवाखेड़ा, निहालखेड़ा चार मजरे भी हैं। कोमल यादव बताती हैं कि गांव की मुखिया बनाने में पति नीरज यादव के साथ गांव के युवा वर्ग का बहुत सहयोग रहा।
कोमल बताती हैं कि गांव में पानी की बहुत किल्लत है। गर्मी शुरू होते ही भूगर्भ जलस्तर गिरने से हैंडपंप भी पानी छोड़ देते हैं। सबसे पहले इस समस्या को दूर कराऊंगी। बीमारी से भी गांव को बचाने का पूरा प्रयास होगा। गांव के विकास कार्यों की देखरेख के लिए घर की देहरी लांघेगी, इस सवाल पर हंसते हुए बोलीं, पति का पूरा सहयोग है।
कोमल कहती हैं कि बजट मिलते ही मशीन व अन्य संसाधन जुटाकर नियमित दवा छिड़काव का प्लान तैयार करूंगी। गांव में पार्क, खेलकूद मैदान, स्कूलों का कायाकल्प, मॉडल इज्जतघर, पौधरोपण, मजरों में मिलन केंद्र व गांव में नाली संबंधित काम कराने की भी बात कही।
प्रोफाइल
नाम- कोमल यादव
पति- नीरज यादव
ग्राम पंचायत- हाजीपुर कदीम (भीतरगांव)विवाह- 04 मई 2017 शिक्षा- बीए प्रथम वर्ष
पिता- राजेंद्र सिंह (किसान)
मायका- रिठौरा, कुरारा, हमीरपुर
Trending Videos
प्रधान कोमल यादव ने गांव की तस्वीर बदलने की बात कही है। भीतरगांव विकास खंड की ग्राम पंचायत हाजीपुर कदीम की आबादी छह हजार के आसपास है। इस गांव में धरमपुर, मुल्लाखेड़ा, घुरुवाखेड़ा, निहालखेड़ा चार मजरे भी हैं। कोमल यादव बताती हैं कि गांव की मुखिया बनाने में पति नीरज यादव के साथ गांव के युवा वर्ग का बहुत सहयोग रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोमल बताती हैं कि गांव में पानी की बहुत किल्लत है। गर्मी शुरू होते ही भूगर्भ जलस्तर गिरने से हैंडपंप भी पानी छोड़ देते हैं। सबसे पहले इस समस्या को दूर कराऊंगी। बीमारी से भी गांव को बचाने का पूरा प्रयास होगा। गांव के विकास कार्यों की देखरेख के लिए घर की देहरी लांघेगी, इस सवाल पर हंसते हुए बोलीं, पति का पूरा सहयोग है।
कोमल कहती हैं कि बजट मिलते ही मशीन व अन्य संसाधन जुटाकर नियमित दवा छिड़काव का प्लान तैयार करूंगी। गांव में पार्क, खेलकूद मैदान, स्कूलों का कायाकल्प, मॉडल इज्जतघर, पौधरोपण, मजरों में मिलन केंद्र व गांव में नाली संबंधित काम कराने की भी बात कही।
प्रोफाइल
नाम- कोमल यादव
पति- नीरज यादव
ग्राम पंचायत- हाजीपुर कदीम (भीतरगांव)विवाह- 04 मई 2017 शिक्षा- बीए प्रथम वर्ष
पिता- राजेंद्र सिंह (किसान)
मायका- रिठौरा, कुरारा, हमीरपुर
