{"_id":"5f3adb738ebc3e3d0d55b265","slug":"kanpur-dehat-news-ghatampur-news-knp577321736","type":"story","status":"publish","title_hn":"शराब कांड का इनामी दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शराब कांड का इनामी दबोचा
विज्ञापन
विज्ञापन
घाटमपुर। पिछले साल खदरी गांव में हुए जहरीली शराब कांड के आरोपी और 25 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित आरोपी छोटे परिहार को एसटीएफ ने पकड़कर घाटमपुर पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपी दस्यु सुंदरी सीमा परिहार का भांजा बताया गया है।
पिछले साल होली पर भीतरगांव विकास खंड के खदरी और सुखइयापुर गांवों में जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हुई थी। पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों में केमिकल सप्लायर ग्राम बेरुहनी थाना अजीतमल (औरैया) निवासी छोटे सिंह परिहार उर्फ जनक सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह भी था। वह घटना के बाद से फरार चल रहा था। छोटे सिंह परिहार के खिलाफ कोतवाली घाटमपुर में दो और थाना सजेती में एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। एसटीएफ ने छोटे परिहार को औरैया से गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को घाटमपुर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया था। कोतवाल सत्यदेव शर्मा ने बताया कि एसटीएफ ने आरोपी को फफूंद चौराहा दिबियापुर औरैया से गिरफ्तार किया है। छोटे परिहार को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
वहीं, सीमा परिहार ने कहा कि वह बीहड़ की अपराध की दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। उनका और उनके परिवार का नाम किसी भी अपराध में शामिल व्यक्ति के साथ न जोड़ा जाए। जो दोषी हो, उसे सजा दी जाए। बहन और उसके परिवार से कोई वास्ता नहीं है।
सीमा ने बताया कि उन्हें सोमवार सुबह छोटे की गिरफ्तारी की सूचना मिली थी। उनका और उनके भाई का बहन मुन्नी देवी और उनके बेटे से कोई वास्ता नहीं है। मालुम हो सीमा परिहार भाई और परिवार समेत दिबियापुर में संजय नगर में रहकर सामाजिक जीवन व्यतीत कर रही हैं। सीमा परिहार सोनी टीवी के सीरियल बिग बॉस में भी प्रतिभाग कर चुकीं हैं।
Trending Videos
पिछले साल होली पर भीतरगांव विकास खंड के खदरी और सुखइयापुर गांवों में जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हुई थी। पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों में केमिकल सप्लायर ग्राम बेरुहनी थाना अजीतमल (औरैया) निवासी छोटे सिंह परिहार उर्फ जनक सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह भी था। वह घटना के बाद से फरार चल रहा था। छोटे सिंह परिहार के खिलाफ कोतवाली घाटमपुर में दो और थाना सजेती में एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। एसटीएफ ने छोटे परिहार को औरैया से गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को घाटमपुर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया था। कोतवाल सत्यदेव शर्मा ने बताया कि एसटीएफ ने आरोपी को फफूंद चौराहा दिबियापुर औरैया से गिरफ्तार किया है। छोटे परिहार को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, सीमा परिहार ने कहा कि वह बीहड़ की अपराध की दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। उनका और उनके परिवार का नाम किसी भी अपराध में शामिल व्यक्ति के साथ न जोड़ा जाए। जो दोषी हो, उसे सजा दी जाए। बहन और उसके परिवार से कोई वास्ता नहीं है।
सीमा ने बताया कि उन्हें सोमवार सुबह छोटे की गिरफ्तारी की सूचना मिली थी। उनका और उनके भाई का बहन मुन्नी देवी और उनके बेटे से कोई वास्ता नहीं है। मालुम हो सीमा परिहार भाई और परिवार समेत दिबियापुर में संजय नगर में रहकर सामाजिक जीवन व्यतीत कर रही हैं। सीमा परिहार सोनी टीवी के सीरियल बिग बॉस में भी प्रतिभाग कर चुकीं हैं।
