{"_id":"5f3adce48ebc3e3cfd42cd8f","slug":"kanpur-news-ghatampur-news-knp57732236","type":"story","status":"publish","title_hn":"रेलवे गोदाम से चोरी 66 क्लैंप बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रेलवे गोदाम से चोरी 66 क्लैंप बरामद
विज्ञापन
विज्ञापन
घाटमपुर। कोतवाली पुलिस ने नौरंगा कस्बे में कार्रवाई कर एक कबाड़ी की दुकान से रेलवे के 66 क्लैंप बरामद किए। इस मामले में भाजपा नेता के भाई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने बताया कि बरामद माल रेलवे के गोदाम से चोरी किया था। अग्रिम कार्रवाई के लिए आरोपियों को आरपीएफ के हवाले किया गया है।
घाटमपुर कोतवाल सत्यदेव शर्मा ने बताया कि रविवार को नौरंगा कस्बा स्थित कबाड़ी की दुकानदार बहादुर साहू की दुकान पर छापा मारा गया। वहां रेलवे से चोरी किया गया कुछ लोहा बरामद हुआ। मौके से कबाड़ी बहादुर साहू और उसके भाई दिनेश साहू को हिरासत में लिया गया।
उनकी निशानदेही पर नौरंगा कस्बा के ही मनीष साहू उर्फ मुस्सी के यहां छापा मारा गया। तलाशी में उसके यहां से बड़ी मात्रा में रेलवे के क्लैंप, जिनमें प्रत्येक का वजन 17.5 किलोग्राम है बरामद किए गए। मनीष उर्फ मुस्सी साहू का छोटा भाई भाजपा का पदाधिकारी है। कोतवाल ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से कुल 66 क्लैंप और बड़ी संख्या में उनको कसने वाले नट-बोल्ट बरामद किए गए। इसकी सूचना आरपीएफ को दी गई।
सूचना पर आरपीएफ की सीओ शिप्रा पटेल दल-बल के साथ घाटमपुर कोतवाली आईं और आरोपियों को माल समेत अपने कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि बरामद माल रेलवे के गोदाम से चोरी हुआ था। बताया कि आरोपियों के खिलाफ आरपीएफ की ओर से मुकदमा दर्ज करने के साथ ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
घाटमपुर कोतवाल सत्यदेव शर्मा ने बताया कि रविवार को नौरंगा कस्बा स्थित कबाड़ी की दुकानदार बहादुर साहू की दुकान पर छापा मारा गया। वहां रेलवे से चोरी किया गया कुछ लोहा बरामद हुआ। मौके से कबाड़ी बहादुर साहू और उसके भाई दिनेश साहू को हिरासत में लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनकी निशानदेही पर नौरंगा कस्बा के ही मनीष साहू उर्फ मुस्सी के यहां छापा मारा गया। तलाशी में उसके यहां से बड़ी मात्रा में रेलवे के क्लैंप, जिनमें प्रत्येक का वजन 17.5 किलोग्राम है बरामद किए गए। मनीष उर्फ मुस्सी साहू का छोटा भाई भाजपा का पदाधिकारी है। कोतवाल ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से कुल 66 क्लैंप और बड़ी संख्या में उनको कसने वाले नट-बोल्ट बरामद किए गए। इसकी सूचना आरपीएफ को दी गई।
सूचना पर आरपीएफ की सीओ शिप्रा पटेल दल-बल के साथ घाटमपुर कोतवाली आईं और आरोपियों को माल समेत अपने कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि बरामद माल रेलवे के गोदाम से चोरी हुआ था। बताया कि आरोपियों के खिलाफ आरपीएफ की ओर से मुकदमा दर्ज करने के साथ ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
