{"_id":"5f3c27568ebc3e3cf023d002","slug":"meeting-ghatampur-news-knp577365387","type":"story","status":"publish","title_hn":"गांवों में ड्रोन मैपिंग के लिए सर्वेक्षण शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गांवों में ड्रोन मैपिंग के लिए सर्वेक्षण शुरू
विज्ञापन
विज्ञापन
गांवों में ड्रोन मैपिंग के लिए सर्वेक्षण शुरू
- अरंजराम गांव में हुई खुली बैठक, गांववालों को मिलेगा स्वामित्व का प्रमाणपत्र
संवाद न्यूज एजेंसी
भीतरगांव (घाटमपुर)। ड्रोन मैपिंग के जरिए मालिकाना हक दर्शाने वाली शासन की महत्वाकांक्षी योजना ड्रोन सर्वेक्षण के लिए प्रथम चरण में विकास खंड क्षेत्र के 13 गांवों का चयन किया गया है। मंगलवार को अरंजराम गांव में तहसीलदार (नर्वल) विनीत मौर्य की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस दौरान ग्रामीणों को योजना के बारे में जानकारी दी गई।
तहसीलदार ने बताया कि गांवों की बस्ती में घरों, खंडहरों, आबादी, तालाब और ग्राम पंचायत की भूमि का सर्वेक्षण ड्रोन कैमरे के माध्यम से किया जाना है। इसके आधार पर ही गांववालों को मालिकाना हक का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके जरिए वह मकानों पर भी बैंक से कर्ज ले सकते हैं।
नायब तहसीलदार वर्तिका ने बताया कि योजना के प्रथम चरण में भीतरगांव विकास खंड के 13 गांवों अरंजराम, सेमरा, कुंदौली, नेवादा-भरथुआ, कीसाखेड़ा, जरसरा, भेसला, धरमपुर, नर्वल, सुंदरपुर, शाह, नरायनपुर, साढ़, कंधरा और छतरापुर गांवों को लिया गया है। संबंधित गांवों में राजस्व टीमों ने सर्वेक्षण कार्य शुरू कर दिया है। जिसकी रिपोर्ट 30 सितंबर तक उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जानी है। बैठक में राजस्व निरीक्षक मुकेश कुमार, सतीश कनौजिया और आनंद पाल सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे।
फोटो- 18 जीटीआरपी 2- अरंजराम गांव में बैठक करते नर्वल तहसीलदार विनीत मौर्य।
Trending Videos
- अरंजराम गांव में हुई खुली बैठक, गांववालों को मिलेगा स्वामित्व का प्रमाणपत्र
संवाद न्यूज एजेंसी
भीतरगांव (घाटमपुर)। ड्रोन मैपिंग के जरिए मालिकाना हक दर्शाने वाली शासन की महत्वाकांक्षी योजना ड्रोन सर्वेक्षण के लिए प्रथम चरण में विकास खंड क्षेत्र के 13 गांवों का चयन किया गया है। मंगलवार को अरंजराम गांव में तहसीलदार (नर्वल) विनीत मौर्य की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस दौरान ग्रामीणों को योजना के बारे में जानकारी दी गई।
तहसीलदार ने बताया कि गांवों की बस्ती में घरों, खंडहरों, आबादी, तालाब और ग्राम पंचायत की भूमि का सर्वेक्षण ड्रोन कैमरे के माध्यम से किया जाना है। इसके आधार पर ही गांववालों को मालिकाना हक का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके जरिए वह मकानों पर भी बैंक से कर्ज ले सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नायब तहसीलदार वर्तिका ने बताया कि योजना के प्रथम चरण में भीतरगांव विकास खंड के 13 गांवों अरंजराम, सेमरा, कुंदौली, नेवादा-भरथुआ, कीसाखेड़ा, जरसरा, भेसला, धरमपुर, नर्वल, सुंदरपुर, शाह, नरायनपुर, साढ़, कंधरा और छतरापुर गांवों को लिया गया है। संबंधित गांवों में राजस्व टीमों ने सर्वेक्षण कार्य शुरू कर दिया है। जिसकी रिपोर्ट 30 सितंबर तक उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जानी है। बैठक में राजस्व निरीक्षक मुकेश कुमार, सतीश कनौजिया और आनंद पाल सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे।
फोटो- 18 जीटीआरपी 2- अरंजराम गांव में बैठक करते नर्वल तहसीलदार विनीत मौर्य।
