{"_id":"5f4ff64f8ebc3e53973bb2b4","slug":"older-woman-dies-16-corona-positive-ghatampur-news-knp5803611168","type":"story","status":"publish","title_hn":"वृद्धा की मौत, 16 कोरोना पॉजिटिव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वृद्धा की मौत, 16 कोरोना पॉजिटिव
विज्ञापन
विज्ञापन
घाटमपुर/भीतरगांव। क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 31 अगस्त को जांच में कोरोना संक्रमित पाई गई भीतरगांव निवासी वृद्धा की बुधवार को मौत हो गई। इसके अलावा घाटमपुर में 10, भीतरगांव में चार और पतारा क्षेत्र में दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
भीतरगांव सीएचसी के चिकित्सक डा.टीएन गंगवार ने बताया कि कस्बा भीतरगांव निवासी 58 वर्षीय वृद्धा और उसकी बहू की जांच 31 अगस्त को हुई थी। जिसमें सास-बहू संक्रमित पाई गई थीं उनको होम आइसोलेट पर रखा गया था। बुधवार सुबह वृद्धा की मौत हो गई। ग्रामप्रधान की सूचना पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों ने बताया कि उसको सांस फूलने की भी बीमारी थी। बताया कि भीतरगांव विकास खंड के चिरली गांव में कैंप लगाकर 106 लोगों की जांच की गई जहां दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, सीएचसी परिसर में भी 72 लोगों की जांच की गई। वहां पर भी दो लोग संक्रमित मिले। सभी को होम आइसोलेशन पर रखा गया है।
उधर, सीएचसी घाटमपुर के चिकित्सक डा.पवन सचान ने बताया कि बुधवार को एंटीजन किट से हुई 142 जांचों में कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर पूर्वी में तीन, अशोक नगर में दो, कोटद्वार, बसंत बिहार, आछी मोहाल उत्तरी और गांधी नगर के अलावा बीरबल का अकबरपुर गांव में एक-एक केस पाजिटिव मिला। वहीं पतारा सीएचसी के अधीक्षक डा.नीरज सचान ने बताया कि बुधवार को सीएचसी और कंठीपुर गांव में कैंप लगाकर कुल 102 लोगों की जांच की गई। इनमें दो लोग संक्रमित पाए गए।
Trending Videos
भीतरगांव सीएचसी के चिकित्सक डा.टीएन गंगवार ने बताया कि कस्बा भीतरगांव निवासी 58 वर्षीय वृद्धा और उसकी बहू की जांच 31 अगस्त को हुई थी। जिसमें सास-बहू संक्रमित पाई गई थीं उनको होम आइसोलेट पर रखा गया था। बुधवार सुबह वृद्धा की मौत हो गई। ग्रामप्रधान की सूचना पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों ने बताया कि उसको सांस फूलने की भी बीमारी थी। बताया कि भीतरगांव विकास खंड के चिरली गांव में कैंप लगाकर 106 लोगों की जांच की गई जहां दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, सीएचसी परिसर में भी 72 लोगों की जांच की गई। वहां पर भी दो लोग संक्रमित मिले। सभी को होम आइसोलेशन पर रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, सीएचसी घाटमपुर के चिकित्सक डा.पवन सचान ने बताया कि बुधवार को एंटीजन किट से हुई 142 जांचों में कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर पूर्वी में तीन, अशोक नगर में दो, कोटद्वार, बसंत बिहार, आछी मोहाल उत्तरी और गांधी नगर के अलावा बीरबल का अकबरपुर गांव में एक-एक केस पाजिटिव मिला। वहीं पतारा सीएचसी के अधीक्षक डा.नीरज सचान ने बताया कि बुधवार को सीएचसी और कंठीपुर गांव में कैंप लगाकर कुल 102 लोगों की जांच की गई। इनमें दो लोग संक्रमित पाए गए।
