{"_id":"5f4ff70c8ebc3e54ab323560","slug":"the-girl-returned-to-shahjahanpur-with-her-brother-from-her-lover-s-house-ghatampur-news-knp580361699","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रेमी के घर से भाई के साथ शाहजहांपुर लौटी युवती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रेमी के घर से भाई के साथ शाहजहांपुर लौटी युवती
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रेमी के घर से शाहजहांपुर लौटी युवती
व्हाट्सएप चैटिंग के दौरान पनपा था प्यार, एक सप्ताह से प्रेमी के घर पर ही थी, समझाकर भाई साथ ले गया
संवाद न्यूज एजेंसी
भीतरगांव (घाटमपुर)। एक हफ्ते पहले व्हाट्सएप चैटिंग के दौरान उपजे प्रेम में युवती 300 किमी का सफर तय कर प्रेमी के घर पहुंच गई। युवती को उसका भाई समझाकर अपने साथ घर ले गया। युवती के लौटने पर युवक के घरवालों ने चैन की सांस ली है।
एक सप्ताह पहले शाहजहांपुर जनपद की एक युवती साढ़ थानाक्षेत्र के परौली गांव में अपने प्रेमी के घर आ धमकी थी। दोनों के बीच व्हाट्सएप चैटिंग के दौरान प्यार हुआ और युवती युवक के साथ शादी करने के लिए उसके घर पहुंच गई। लेकिन, जब देखा कि प्रेमी कम उम्र का है तो युवती उसके बड़े भाई के साथ शादी की जिद करने लगी। लेकिन, युवक के परिजनों ने ऐसा करने से मना कर दिया तो वह बेटी बनकर घर में रहने को कहा।
इधर, पुलिस ने युवती के बताए पते पर उसके पिता और परिजनों से संपर्क किया तो पिता ने यह कहते हुए भीतरगांव आने से मना कर दिया था कि लड़की बालिग है वह अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है। जिससे पुलिस और युवक के घरवाले असमंजस की स्थिति में थे। वह युवती के परिजनों से लगातार फोन पर संपर्क साधे हुए थे। जिसके चलते बीते सोमवार की देरशाम युवती का भाई तीन अन्य लोगों के साथ कार से परौली गांव आया और बहन की मान-मनुहार करने के बाद उसको अपने साथ ले गया। परौली गांव से विदाई लेते समय युवती अपने प्रेमी की मां के गले लगकर फूट-फूटकर रोई। इस दौरान वहां गांव के लोगों का जमावड़ा लगा रहा। यहां से लौटने के बाद युवती ने फोन कर बताया कि वह अपने घर शाहजहांपुर पहुंच गई है।
Trending Videos
व्हाट्सएप चैटिंग के दौरान पनपा था प्यार, एक सप्ताह से प्रेमी के घर पर ही थी, समझाकर भाई साथ ले गया
संवाद न्यूज एजेंसी
भीतरगांव (घाटमपुर)। एक हफ्ते पहले व्हाट्सएप चैटिंग के दौरान उपजे प्रेम में युवती 300 किमी का सफर तय कर प्रेमी के घर पहुंच गई। युवती को उसका भाई समझाकर अपने साथ घर ले गया। युवती के लौटने पर युवक के घरवालों ने चैन की सांस ली है।
एक सप्ताह पहले शाहजहांपुर जनपद की एक युवती साढ़ थानाक्षेत्र के परौली गांव में अपने प्रेमी के घर आ धमकी थी। दोनों के बीच व्हाट्सएप चैटिंग के दौरान प्यार हुआ और युवती युवक के साथ शादी करने के लिए उसके घर पहुंच गई। लेकिन, जब देखा कि प्रेमी कम उम्र का है तो युवती उसके बड़े भाई के साथ शादी की जिद करने लगी। लेकिन, युवक के परिजनों ने ऐसा करने से मना कर दिया तो वह बेटी बनकर घर में रहने को कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर, पुलिस ने युवती के बताए पते पर उसके पिता और परिजनों से संपर्क किया तो पिता ने यह कहते हुए भीतरगांव आने से मना कर दिया था कि लड़की बालिग है वह अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है। जिससे पुलिस और युवक के घरवाले असमंजस की स्थिति में थे। वह युवती के परिजनों से लगातार फोन पर संपर्क साधे हुए थे। जिसके चलते बीते सोमवार की देरशाम युवती का भाई तीन अन्य लोगों के साथ कार से परौली गांव आया और बहन की मान-मनुहार करने के बाद उसको अपने साथ ले गया। परौली गांव से विदाई लेते समय युवती अपने प्रेमी की मां के गले लगकर फूट-फूटकर रोई। इस दौरान वहां गांव के लोगों का जमावड़ा लगा रहा। यहां से लौटने के बाद युवती ने फोन कर बताया कि वह अपने घर शाहजहांपुर पहुंच गई है।
