{"_id":"6962935379e5f693e40124ef","slug":"30-illegal-cuts-will-be-closed-on-lucknow-highway-gonda-news-c-100-1-gon1001-150137-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: लखनऊ हाईवे पर बंद होंगे 30 अवैध कट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: लखनऊ हाईवे पर बंद होंगे 30 अवैध कट
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:28 PM IST
विज्ञापन
लखनऊ मार्ग पर हारीपुर के पास अवैध कट बंद करते कर्मी। -संवाद
विज्ञापन
गोंडा। लखनऊ हाईवे पर लगातार हो रहे सड़क हादसों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाने की तैयारी कर ली है। लखनऊ रोड पर जिले की सीमा में बनाए गए 30 अवैध कट को बंद कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन कट को हादसों का प्रमुख कारण माना जा रहा है।
बीते बुधवार को देवीपाटन रेंज के आईजी अमित पाठक ने एसपी विनीत जायसवाल और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आरसी भारतीय के साथ लखनऊ हाईवे का निरीक्षण किया था। इस दौरान सामने आया कि जिले की सीमा में हाईवे पर कई स्थानों पर बिना अनुमति के कट बनाए गए हैं, जिनमें से अधिकांश पेट्रोल पंपों व बड़े शैक्षिक संस्थानों के सामने हैं। इन स्थानों पर वाहनों की अचानक आवाजाही से हादसे की आशंका बनी रहती है।
परिवहन विभाग, एनएचएआई व यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने ऐसे 30 कट चिह्नित किए हैं, जहां आए दिन छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं या उनकी आशंका बनी रहती है। निरीक्षण के बाद इन अवैध कटों को बंद करने के निर्देश दिए गए। एआरटीओ आरसी भारतीय ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को निर्देशित किया गया है कि एक माह के भीतर सभी चिह्नित अवैध कट को पूरी तरह बंद कराया जाए। इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कुछ स्थानों पर कट बंद करने का काम प्रारंभ हो गया है। अवैध कट बंद होने से हाईवे पर यातायात व्यवस्था सुचारू होगी और हादसों में कमी आएगी। वहीं, नियमों के अनुरूप निर्धारित यू टर्न और सर्विस रोड से ही वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित की जाएगी।
इन बातों का रखें ध्यान
- हाईवे पर केवल निर्धारित कट व यू टर्न से ही सड़क पार करें।
- तेज रफ्तार में चलते समय अचानक कट लेने से बचें, संकेतक का प्रयोग करें।
- दोपहिया वाहन चालक हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनें, चार पहिया चालक सीट बेल्ट लगाएं।
- सर्विस रोड होने पर मुख्य हाईवे पर सीधे एंट्री न करें।
- रात के समय रिफ्लेक्टर व हेडलाइट का सही उपयोग करें।
- ओवरटेक करते समय सामने से आने वाले वाहन की दूरी का ध्यान दें, जल्दबाजी न करें।
-अवैध कट या खतरनाक मोड़ दिखे तो प्रशासन या यातायात पुलिस को सूचना दें।
Trending Videos
बीते बुधवार को देवीपाटन रेंज के आईजी अमित पाठक ने एसपी विनीत जायसवाल और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आरसी भारतीय के साथ लखनऊ हाईवे का निरीक्षण किया था। इस दौरान सामने आया कि जिले की सीमा में हाईवे पर कई स्थानों पर बिना अनुमति के कट बनाए गए हैं, जिनमें से अधिकांश पेट्रोल पंपों व बड़े शैक्षिक संस्थानों के सामने हैं। इन स्थानों पर वाहनों की अचानक आवाजाही से हादसे की आशंका बनी रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवहन विभाग, एनएचएआई व यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने ऐसे 30 कट चिह्नित किए हैं, जहां आए दिन छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं या उनकी आशंका बनी रहती है। निरीक्षण के बाद इन अवैध कटों को बंद करने के निर्देश दिए गए। एआरटीओ आरसी भारतीय ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को निर्देशित किया गया है कि एक माह के भीतर सभी चिह्नित अवैध कट को पूरी तरह बंद कराया जाए। इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कुछ स्थानों पर कट बंद करने का काम प्रारंभ हो गया है। अवैध कट बंद होने से हाईवे पर यातायात व्यवस्था सुचारू होगी और हादसों में कमी आएगी। वहीं, नियमों के अनुरूप निर्धारित यू टर्न और सर्विस रोड से ही वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित की जाएगी।
इन बातों का रखें ध्यान
- हाईवे पर केवल निर्धारित कट व यू टर्न से ही सड़क पार करें।
- तेज रफ्तार में चलते समय अचानक कट लेने से बचें, संकेतक का प्रयोग करें।
- दोपहिया वाहन चालक हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनें, चार पहिया चालक सीट बेल्ट लगाएं।
- सर्विस रोड होने पर मुख्य हाईवे पर सीधे एंट्री न करें।
- रात के समय रिफ्लेक्टर व हेडलाइट का सही उपयोग करें।
- ओवरटेक करते समय सामने से आने वाले वाहन की दूरी का ध्यान दें, जल्दबाजी न करें।
-अवैध कट या खतरनाक मोड़ दिखे तो प्रशासन या यातायात पुलिस को सूचना दें।