{"_id":"69629256674dd98f020911b2","slug":"azam-khans-familys-allegations-are-political-dara-singh-gonda-news-c-100-1-gon1001-150158-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"आजम खां के परिजनों के हैं राजनीतिक आरोप : दारा सिंह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आजम खां के परिजनों के हैं राजनीतिक आरोप : दारा सिंह
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:24 PM IST
विज्ञापन
मेडिकल कॉलेज में जरूरतमंदों को कंबल वितरित करते प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान। स्रोत: सूचना वि
विज्ञापन
गोंडा। प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने जेलों की व्यवस्था को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि पहले जहां जेलों में अत्याचार की शिकायतें होती थीं, अब बंदियों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि आजम खां के परिवार द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह राजनीतिक हैं। जेलों में किसी भी बंदी के साथ भेदभाव नहीं हो रहा है। सभी को नियमों के तहत सुविधाएं मिल रही हैं।
सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में जेलों में अत्याचार होते थे। आज हमारी सरकार में जेलों को सुधार गृह के रूप में विकसित किया गया है। अगर कहीं भी कैदियों को असुविधा हुई तो संबंधित अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे। विकसित भारत जी रामजी योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को 125 दिन का रोजगार दिया जाएगा, जिससे गरीब और श्रमिक वर्ग को सीधा लाभ मिलेगा।
जिला प्रभारी व एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने कहा कि इस कानून को लाने के पीछे मोदी सरकार की यह मंशा है कि हर गरीब को रोजगार मिले, उसकी गरिमा का सम्मान हो। इस दौरान विधायक रमापति शास्त्री, प्रेम नरायन पांडेय, प्रभात कुमार वर्मा, बावन सिंह व अजय सिंह, सीडीओ अंकिता जैन, एसपी विनीत जायसवाल, एडीएम आलोक कुमार, एसडीएम सदर अशोक कुमार गुप्ता, सूर्यनारायण तिवारी, मनीष सिंह श्रीवास्तव, नीरज मौर्य, राघवेंद्र ओझा आदि मौजूद रहे।
-- -- -- -- -- -- -
जरूरतमंदों को बांटे कंबल
मेडिकल कॉलेज परिसर में प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने शनिवार को प्रेस वार्ता के बाद जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। प्रभारी मंत्री ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करके विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी की।
Trending Videos
सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में जेलों में अत्याचार होते थे। आज हमारी सरकार में जेलों को सुधार गृह के रूप में विकसित किया गया है। अगर कहीं भी कैदियों को असुविधा हुई तो संबंधित अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे। विकसित भारत जी रामजी योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को 125 दिन का रोजगार दिया जाएगा, जिससे गरीब और श्रमिक वर्ग को सीधा लाभ मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला प्रभारी व एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने कहा कि इस कानून को लाने के पीछे मोदी सरकार की यह मंशा है कि हर गरीब को रोजगार मिले, उसकी गरिमा का सम्मान हो। इस दौरान विधायक रमापति शास्त्री, प्रेम नरायन पांडेय, प्रभात कुमार वर्मा, बावन सिंह व अजय सिंह, सीडीओ अंकिता जैन, एसपी विनीत जायसवाल, एडीएम आलोक कुमार, एसडीएम सदर अशोक कुमार गुप्ता, सूर्यनारायण तिवारी, मनीष सिंह श्रीवास्तव, नीरज मौर्य, राघवेंद्र ओझा आदि मौजूद रहे।
जरूरतमंदों को बांटे कंबल
मेडिकल कॉलेज परिसर में प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने शनिवार को प्रेस वार्ता के बाद जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। प्रभारी मंत्री ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करके विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी की।