सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gonda News ›   Sir... the pillar installed after measurement was uprooted

Gonda News: साहब...उखाड़ दिया पैमाइश के बाद लगा खंभा

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा Updated Sat, 10 Jan 2026 11:26 PM IST
विज्ञापन
Sir... the pillar installed after measurement was uprooted
मनकापुर कोतवाली में लोगों की समस्याएं सुनते अ​धिकारी। संवाद 
विज्ञापन
मनकापुर/ तरबगंज /इटियाथोक/डुमरियाडीह/पसका। साहब, जमीन कब्जाने के लिए न्यायालय के आदेश पर पैमाइश के बाद चिह्नांकन के लिए लगाया गया खंभा विपक्षी ने उखाड़ दिया। विरोध करने पर मारने-पीटने की धमकी दे रहे हैं।
Trending Videos

यह शिकायत मनकापुर कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में मनकापुर के मिश्रौलिया गोसाईं निवासी साबिर अली ने नायब तहसीलदार अनिल तिवारी से की। उन्होंने धमकाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। कटहर बुटानी गांव निवासी सुखदेव ने बताया कि एसडीएम न्यायालय के आदेश पर 24 फरवरी 2025 को उसकी जमीन का चिह्नांकन पुलिस की मौजूदगी में लेखपाल व राजस्व की टीम ने किया। इसके बाद खंभा लगा दिया गया था, जिसे विपक्षी ने उखाड़ कर फेंक दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

जिगना बाजार के धोबहा निवासी सुमन शर्मा बताया कि उनके हैंडपंप का पानी सरकारी जमीन में गिरता था, जिस पर कूड़ा पाटकर पानी का रास्ता बंद कर दिया। शनिवार की सुबह जब वह सफाई करने पहुंचीं तो गाली-गलौज करते हुए मारा पीटा। कोतवाल अरविंद सिंह ने बताया कि मौके पर राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम भेजकर निस्तारण कराया जाएगा।
थाना तरबगंज में राजस्व निरीक्षक सुशील पांडेय से खोजनपुर पंडित पुरवा निवासी सतीश ने बताया कि जमीन की पैमाइश कराने की मांग रखी। वहीं, परसदा गांव निवासी रमाकांत तिवारी ने जूनियर हाईस्कूल के खेत मैदान पर कब्जे की शिकायत की। गौहानी निवासी शंकरदयाल ने बताया कि वह अपने निजी गाटे की भूमि पर पौधरोपण करना चाहता है। बगल के खातेदार विवाद कर रहे हैं, पैमाइश कराकर विवाद खत्म कराने की मांग की है। हिलालपुर निवासी केशरी ने भूमि विवाद की शिकायत की है, इसमें कोतवाल कमलाकांत त्रिपाठी ने बताया कि टीम को भेजकर निस्तारण करा दिया गया है।
परसपुर समाधान दिवस में तहसीलदार अतुल कुमार पाल और उपनिरीक्षक दिनेश सिंह ने सुनवाई की आटा वजीरपुरवा निवासी इबरार ने बताया कि उसने सरसों की बोआई की थी, फसल लगे खेत को विपक्षी अपना बताया कब्जा करना चाहते हैं। पसका घुसवा गांव निवासी मंगला ने बताया उसके पति महादेव रोजी रोटी के लिए बाहर रहते हैं, पड़ोसी ने जबरन जमीन को जोत कर बोआई कर ली। पसका बैसनपुरवा निवासी विनोद ने बताया कि पड़ोसी ने उनकी जमीन पर जबरन सोकपिट बना लिया है।
इटियाथोक के समाधान दिवस में गजाधरपुर के शिवा व रूदापुर के अशोक वर्मा ने थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय से भूमि पर कब्जे की शिकायत की। वजीरगंज थाने में आयोजित समाधान दिवस में तहसीलदार अनुराग पांडेय व थानाध्यक्ष विपुल पांडेय ने सुनवाई की। जलालपुर चड़उवा गांव निवासी प्रेमनाथ शुक्ल ने बताया कि उनकी जमीन की पैमाइश तो करा दी गई, लेकिन पांच साल से कब्जा नहीं मिला। वहीं, खिरिया के दीपक कुमार व राहुल कुमार ने बताया कि उनकी पट्टे की भूमि का सीमांकन कराने की मांग रखी। नएपुर निवासी निर्भय सिंह व बंधवा निवासी श्रीराम वर्मा ने आबादी की भूमि का सीमांकन कराने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed