{"_id":"69629235b6a462750b069446","slug":"land-sold-using-fake-will-of-farmer-displaced-by-flood-gonda-news-c-100-1-slko1026-150161-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: बाढ़ में विस्थापित किसान की फर्जी वसीयत से बेच दी जमीन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: बाढ़ में विस्थापित किसान की फर्जी वसीयत से बेच दी जमीन
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:23 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
तरबगंज। परास पट्टी पुरवार में दशकों पहले आई बाढ़ में विस्थापित परिवार की करोड़ों रुपये कीमत की 13 एकड़ जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। फर्जी वसीयत के जरिए की गई इस धोखाधड़ी की शिकायत एसपी विनीत जायसवाल से की गई। इसके बाद चार महिलाओं समेत छह लोगों के खिलाफ जालसाजी की रिपोर्ट दर्ज हुई है।
गांव निवासी रामानंद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 1980 में आई बाढ़ के दौरान उनका परिवार मनकापुर के बक्सरा अज्ञाराम पुरवा में बस गया था। वहीं पर घर बनवाया और कृषि भूमि खरीदकर गुजर-बसर करने लगे। परास पट्टी पुरवार में उनके बाबा मूरत के नाम से तीन गाटे की करीब 64 बीघा भूमि खतौनी में दर्ज थी। जिसकी मौजूदा समय में कीमत पांच लाख रुपये बीघा है। अप्रैल 1998 में बाबा मूरत की मौत हो गई व मौत के तीन साल बाद सितंबर 2001 में गांव के ही बृजलाल व मस्तराम ने किसी दूसरे व्यक्ति का फोटो लगाकर फर्जी वसीयत तैयार कर डाली।
आरोप है कि फर्जी वसीयत के आधार पर खतौनी में अपना नाम दर्ज करा लिया व बाद में गांव की ही रहने वाली मंजू देवी, गुंजन देवी, अंजना सिंह व निशा देवी के नाम जमीन का बैनामा कर दिया। कोतवाल केके त्रिपाठी ने बताया कि एसपी के आदेश पर बृजलाल, मस्तराम, मंजू देवी, गुंजन देवी, अंजना सिंह व निशा देवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है, जांच कराई जा रही है। (संवाद)
Trending Videos
गांव निवासी रामानंद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 1980 में आई बाढ़ के दौरान उनका परिवार मनकापुर के बक्सरा अज्ञाराम पुरवा में बस गया था। वहीं पर घर बनवाया और कृषि भूमि खरीदकर गुजर-बसर करने लगे। परास पट्टी पुरवार में उनके बाबा मूरत के नाम से तीन गाटे की करीब 64 बीघा भूमि खतौनी में दर्ज थी। जिसकी मौजूदा समय में कीमत पांच लाख रुपये बीघा है। अप्रैल 1998 में बाबा मूरत की मौत हो गई व मौत के तीन साल बाद सितंबर 2001 में गांव के ही बृजलाल व मस्तराम ने किसी दूसरे व्यक्ति का फोटो लगाकर फर्जी वसीयत तैयार कर डाली।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि फर्जी वसीयत के आधार पर खतौनी में अपना नाम दर्ज करा लिया व बाद में गांव की ही रहने वाली मंजू देवी, गुंजन देवी, अंजना सिंह व निशा देवी के नाम जमीन का बैनामा कर दिया। कोतवाल केके त्रिपाठी ने बताया कि एसपी के आदेश पर बृजलाल, मस्तराम, मंजू देवी, गुंजन देवी, अंजना सिंह व निशा देवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है, जांच कराई जा रही है। (संवाद)