{"_id":"6931df8fa2d3a1881907407d","slug":"88-youth-selected-in-the-employment-fair-gonda-news-c-100-1-gon1041-148283-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: रोजगार मेले में 88 युवा चयनित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: रोजगार मेले में 88 युवा चयनित
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Fri, 05 Dec 2025 12:52 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नवाबगंज। श्री गांधी विद्यालय इंटर काॅलेज परिसर में बृहस्पतिवार को सेवायोजन विभाग की ओर से रोजगार मेला लगा। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं ने दस्तावेजों के साथ पंजीकरण काउंटर पर सुबह से ही उपस्थिति दर्ज कराई। जिला सेवायोजन अधिकारी गुलाब चंद मौर्य ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मेले में आठ प्रतिष्ठित कंपनियों ने स्टॉल लगाकर युवाओं का कौशल परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और संक्षिप्त इंटरव्यू लिया। इसमें महादेव हनुमान विजय प्लेसमेंट सर्विसेज, डस्की स्टैलियन एजुकेशन एंड ट्रेनिंग सर्विसेज, अमास स्किल वेंचर्स, शिव शक्ति एग्रीटेक, पुखराज हेल्थकेयर, जेबी इंडस्ट्रीज और ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक हर्बल शामिल रहीं।
मेले में 204 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। 88 का चयन विभिन्न पदों पर हुआ। कई युवाओं को प्रशिक्षण आधारित रोजगार के अवसर भी मिले।
Trending Videos
मेले में आठ प्रतिष्ठित कंपनियों ने स्टॉल लगाकर युवाओं का कौशल परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और संक्षिप्त इंटरव्यू लिया। इसमें महादेव हनुमान विजय प्लेसमेंट सर्विसेज, डस्की स्टैलियन एजुकेशन एंड ट्रेनिंग सर्विसेज, अमास स्किल वेंचर्स, शिव शक्ति एग्रीटेक, पुखराज हेल्थकेयर, जेबी इंडस्ट्रीज और ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक हर्बल शामिल रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेले में 204 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। 88 का चयन विभिन्न पदों पर हुआ। कई युवाओं को प्रशिक्षण आधारित रोजगार के अवसर भी मिले।