{"_id":"6931de6f632bb30de8097896","slug":"consumer-deposited-rs-186-lakh-got-rs-338-lakh-rebate-gonda-news-c-100-1-gon1001-148296-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: उपभोक्ता ने जमा किए 1.86 लाख, 3.38 लाख मिली छूट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: उपभोक्ता ने जमा किए 1.86 लाख, 3.38 लाख मिली छूट
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Fri, 05 Dec 2025 12:48 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। पटेलनगर निवासी हाशिम अली बकायेदारी से परेशान थे। बिल राहत योजना के तहत उन्हें छूट का लाभ मिला है। उनका बिल 5,86,968 रुपये था। बृहस्पतिवार को आयोजित शिविर में उनका मामला निपटाया गया। उन्होंने एकमुश्त एक लाख 86 हजार 336 रुपये जमा कर दिए। इस तरह उनको योजना के तहत 3,38,520 रुपये की छूट दी गई। एकमुश्त अदायगी करने वाले हाशिम अली को मुख्य अभियंता यदुनाथ यथार्थ ने माला पहनाकर सम्मानित किया।
मुख्य अभियंता ने कहा कि यह पॉवर काॅर्पोरेशन की योजना का नतीजा है। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को काफी लाभ मिल रहा है। उन्होंने बड़गांव, दुखहरणनाथ मंदिर के समीप आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। इसके साथ विद्युत चोरी में पकड़े गए आठ उपभोक्ताओं ने जुर्माने की राशि में 50 प्रतिशत छूट पाकर लाभ प्राप्त किया।
फलाहारी बाबा आश्रम, बड़गांव, झंझरी, पूरे शिवा बख्तावर, आवास विकास कॉलोनी, जेल रोड में करीब 163 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण करया। उपखंड अधिकारी प्रथम भरत सिंह ने बताया कि प्रत्येक दिन मोहल्लो में शिविर लगाए जा रहे हैं।
अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम रणवीर सिंह ने कहा कि 10.33 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। शिविर में संतोष मौर्या, संदीप यादव, तबरेज खान, शिव प्रसाद मिश्रा, बृजेंद्र सिंह, अभिनव मौर्या, राहुल राय, पंकज मौर्या, जितेंद्र विश्वकर्मा, इंदर यादव, संतोष यादव, अमित यादव, उत्तम यादव, अमित कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
मुख्य अभियंता ने कहा कि यह पॉवर काॅर्पोरेशन की योजना का नतीजा है। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को काफी लाभ मिल रहा है। उन्होंने बड़गांव, दुखहरणनाथ मंदिर के समीप आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। इसके साथ विद्युत चोरी में पकड़े गए आठ उपभोक्ताओं ने जुर्माने की राशि में 50 प्रतिशत छूट पाकर लाभ प्राप्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
फलाहारी बाबा आश्रम, बड़गांव, झंझरी, पूरे शिवा बख्तावर, आवास विकास कॉलोनी, जेल रोड में करीब 163 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण करया। उपखंड अधिकारी प्रथम भरत सिंह ने बताया कि प्रत्येक दिन मोहल्लो में शिविर लगाए जा रहे हैं।
अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम रणवीर सिंह ने कहा कि 10.33 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। शिविर में संतोष मौर्या, संदीप यादव, तबरेज खान, शिव प्रसाद मिश्रा, बृजेंद्र सिंह, अभिनव मौर्या, राहुल राय, पंकज मौर्या, जितेंद्र विश्वकर्मा, इंदर यादव, संतोष यादव, अमित यादव, उत्तम यादव, अमित कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।